चांदन : प्रखंड के चांदन पंचायत के वार्ड नंबर तेरह डुमरकोला गांव में सोमवार की दोपहर आयी आंधी के दौरान टूट कर गिरे बिजली तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कमल तांती ग्राम डुमरकोला के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. चूंकि अपने घर का कमल तांती ही एकमात्र कमाउ सदस्य था. घटना के बाद चांदन मुखिया छोटन मंडल, पूर्व मुखिया पति अनिल मंडल आदि ने डुमरकोला गांव पहुंच कर शोक-संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया.
सूचना के बाद चांदन थाना के सअनि रामकुमार सिंह व सुदय यादव सैप जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे आयी आंधी के दौरान घर के सामने से गुजरी बिजली का तार टूट कर गिर गया. जिसकी चपेट में आये कमल तांती की झुलसने से मौत हो गयी. पीडि़त परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.