साहिबगंज : साहिबगंज के वार्ड नं-18 के पुरानी साहिबगंज मुहल्ले में नमामी गंगे योजना के तहत सीवरेज सिस्टम का निर्माण कार्य करवा रहे सुपरवाइजर पर गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार तकरीबन शाम चार बजे की है. मुहल्ले के ही दो लोग अभिषेक यादव व सुनील चौधरी ने कार्य करवा रहे सुपरवाइजर रवि कुमार पर कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगा कर गाली गलौच किया. जब सुपरवाइजर ने इसका विरोध किया तो अभिषेक ने देसी कट्टा निकाल कर रवि पर गोली चला दी. जिससे वो वहीं ज़मीन पर गिर गया. लेकिन वह बाल-बाल बच गया.
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले व नगर थाना प्रभारी सुनील टप्नो को गोली चलने की सूचना दी. उसके तुरंत बाद घटनास्थल पर नगर थाना के एएसआइ प्रभाशंकर दुबे दल-बल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कर्मचारी ने बताया की अभिषेक यादव हर दिन काम मे अनियमितता का आरोप लगाकर गाली गलौच करता रहता था लेकिन आज उसने गोली चला दी. ग्रामीणों ने बताया की गोली चलाने वाला युवक कार्य करवा रही एजेंसी से क्षुब्ध रहता था. वे लोग कई बार काम में अनियमितता बरतने का आरोप लगाकर करवाई की मांग कर चुके हैं. लेकिन कंपनी पर कोई असर नहीं होता देख आज उसने गोली चला दिया. गोली चलने के कारण वहां काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए व मुहल्ले में दहशत का वातावरण बन गया. पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की.