साहिबगंज : शराब पीने के लिए पैसा मांगा, नहीं मिला तो मार दी गोली. इस घटना में घनश्याम मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कबूतर खोपी गांव की है. बताया जाता है कि रविवार शाम 8:30 बजे दारू का पैसा मांगा नहीं देने पर गोली मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल अवस्था में परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले गया. घायल घनश्याम मंडल उम्र 25 वर्ष के पीठ व बांह में गोली लगी है. पीड़ित के पिता नीलकंठ मंडल ने बताया कि ट्रैक्टर चलाने का कार्य करने वाले धनश्याम मंडल रविवार को हाट होने के कारण बाजार कर शाम में सात बजे घर आया. हमलोग परिजन भी घर से बाहर थे. घर में उनकी भाभी व घनश्याम घर पर ही था. इसी बीच गांव के ही गोपाल यादव, भीष्म यादव आये और कहा कि दारू का पैसा दो. इसी बीच दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और गोली मार दी.
चार राउंड गोली चलाया गया. जिसमें दो गोली घनश्याम को लगी. गांव के ही शिवकांत मंडल, कांति मंडल, भाई किशन, कौशल, दर्जनों ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया. सूचना मिलते ही रात में थाना प्रभारी राधेश्याम राम सदल बल पहुंच कर मामले की जांच की. गंभीर अवस्था रहने के कारण उनका फर्द बयान नहीं लिया जा सका. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रात में छापामारी की गयी. लेकिन कोई भी अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उनके भाभी व पीड़ित के बयान के बाद ही गोली मारने का सही कारण का पता चलेगा.