राजमहल : हरियाणा के गुडगांव जिला अंतर्गत सेक्टर पांच थाना क्षेत्र से आठ लाख रुपया नगद चोरी के मामले में सोमवार को हरियाणा पुलिस ने राजमहल में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
सेक्टर पांच थाना के एएसआइ दीपक कुमार ने बताया कि शंकर की ढाणी थाना बिलासपुर जिला गुड़गांव निवासी मोहन सिंह बी कंशट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत था. हमेशा की तरह कंपनी के मालिक बीते 10 मई को लेवर पेमेंट के लिए मोहन को आठ लाख रुपया दिया था. मोहन ने लेवर का पेमेंट ना कर आठ लाख रुपया के साथ रफूचक्कर हो गया.
मामले को लेकर पुलिस ने कांड संख्या 381/14 भादवि की धारा 408 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. मोहन राजमहल में अपने रिस्तेदार के घर रुका हुआ था. हरियाणा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मोहन को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एक झोपड़पट्टी से गिरफ्तार कर हरियाणा ले गयी.