साहिबगंज : शहर के सब्जी मंडी में बुधवार को दोपहर एक बजे रंगे हाथ मोबाइल चोरी करते हुये दो पॉकेटमारों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पीरपैंती के रहने वाले ओम कुमार ने साहिबगंज के सब्जी मंडी में परवल खरीद रहे तभी दो युवक आया और सब्जी खरीदने के लिये परवल का दाम पूछा फिर मौका देखकर मोबाइल को चोरी कर लिया तभी ओम कुमार ने अपना पॉकेट चेक कर देखा मोबाइल नहीं था.
तुरंत ही दौड़ कर स्थानीय ग्रामीण व दुकानदार के सहयोग से चोर को पकड़ लिया. इधर सूचना मिलते ही पुलिस सअनि प्रभाशंकर दुबे ने अपने दल-बल के साथ पहुंची. पुलिस ग्रामीणों चोर को पुलिस को सौंप दिया. दोनों चोर कभी अपना घर तालझारी तो कभी महाराजपुर तो कभी लालबथानी दियारा बता रहा था. नाम बताने से न सही पता बताया न अपना नाम बताया. बहरहाल पुलिस दोनों युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.