साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा पंचगढ़ गांव में पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से चलाये जा रहे अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार बड़ा पंचगढ़ घोघी गांव के निकट अवैध शराब बनाने का कारोबार चलाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने उक्त अवैध शराब भट्ठी पर छापा मारा और मौके पर 60 लीटर शराब जब्त किया है.
साथ में छह लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि 60 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया. जिसमें राजा हरिश्चंद्र, भोला शर्मा, अजय कुमार, दुर्गा राय, गोविंद हरि, किशोर साह शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.