उधवा : सोना चोरी मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से दूसरे दिन भी पूछताछ की जा रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के चामाग्राम से कथित चोर गिरोह के सदस्य आमीर शेख, माताहार शेख सहित तीन युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता है आमीर शेख सोना चोरी के कई मामले में संलप्ति रहा है. खबर है कि माताहार सोना चोर गिरोह के सरगना हसन चिकना से लगातार संपर्क में रहा है.
हसन चिकना पुलिस की नजर से बचने के लिए माताहार के किसी ठीकाने पर छिपा हुआ था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल के आधार पर माताहार शेख को हिरासत में लिया है. वहीं संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि मामले में पुलिस गोपनीयता बरत रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है.