28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने परियोजना कार्यालय में जड़ा ताला

साहिबगंज : बाल श्रमिक परियोजना कार्यालय में सोमवार को 11 बजे बाल श्रमिक शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. लेकिन एक वर्ष से बाल श्रमिक शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने के कारण आक्रोशित शिक्षकों ने बैठक का बहिष्कार कर वेतन भुगतान की मांग करने लगे. इसके बाद आक्रोशित शिक्षक कार्यालय से बाहर निकलकर […]

साहिबगंज : बाल श्रमिक परियोजना कार्यालय में सोमवार को 11 बजे बाल श्रमिक शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. लेकिन एक वर्ष से बाल श्रमिक शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने के कारण आक्रोशित शिक्षकों ने बैठक का बहिष्कार कर वेतन भुगतान की मांग करने लगे. इसके बाद आक्रोशित शिक्षक कार्यालय से बाहर निकलकर मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर जमकर नारेबाजी किया.

इस बाबत संघ के सचिव शंभू झा ने बताया कि हम शिक्षकों को चार हजार, क्लर्क को तीन हजार व अनुसेवक को दो हजार रुपये प्रतिमाह वेतन है. हमलोगों को अप्रैल 13 से आज तक वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण हमलोग दर-दर ठोकर खाने को मजबूर हैं. परियोजना कार्यालय को वेतन मद का 85 लाख रुपया मार्च 14 को प्राप्त हो चुका है. लेकिन परियोजना कार्यालय आज तक हमलोगों का वेतन भुगतान नहीं किया. वही परियेाजना के क्षेत्रीय पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि वेतन मद का 85 लाख रुपया प्राप्त हुआ है.

लेकिन किस मद में कितना रुपया खर्च करना है. उसकी चिट्ठी प्राप्त नहीं हुआ है. जिसके कारण वेतन भुगतान का कार्य रुका है. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अब्दुल रहमान, शशिभूषण, रामचंद्र दास, शंकर दयाल मिश्र, चंदन पोद्दार, रेखा कुमारी, सारा हांसदा, पूनम हांसदा, सहित दर्जनों बाल श्रमिक शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें