वार्ड परिक्रमा. वार्ड 13 में जर्जर हो गये पोल व तार, नहीं मिलती है नियमित बिजली
Advertisement
बरसात में नारकीय हो जाता सब्जी मंडी पथ
वार्ड परिक्रमा. वार्ड 13 में जर्जर हो गये पोल व तार, नहीं मिलती है नियमित बिजली बरहरवा : नगर पंचायत की घोषणा के बाद कई वार्ड की समस्याएं दूर नहीं हो पायी है. लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सड़क किनारे नाला का निर्माण नहीं होने के कारण नारकीय जिंदगी जीने को वार्डवासी मजबूर हैं. […]
बरहरवा : नगर पंचायत की घोषणा के बाद कई वार्ड की समस्याएं दूर नहीं हो पायी है. लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सड़क किनारे नाला का निर्माण नहीं होने के कारण नारकीय जिंदगी जीने को वार्डवासी मजबूर हैं. बावजूद इसके जनप्रतिनिधि पहल नहीं कर रहे हैं. चुने अपने शहर की सरकार अभियान के तहत प्रभात खबर की टीम शुक्रवार को बरहरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में पहुंची, जहां पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का तार व ट्रांसफॉर्मर भी काफी जर्जर अवस्था में है. इसके अलावे उक्त वार्ड के सब्जी मंडी पथ बरसात के दिनों में जलजमाव होने के कारण सड़कों से आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लगभग 1700 मतदाता है. बताया कि सब्जी मंडी पथ में सड़क जाम की भी समस्या है.
सब्जी मंडी में सड़क पर ही वाहन खड़ा कर माल का लोडिंग व अनलोडिंग करते है. इस कारण आये दिन सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी करनी पड़ती है. इसके अलावा ब्लॉक रोड सड़क की स्थिति दयनीय है. साथ ही गर्ल्स स्कूल रोड, ब्लॉक रोड के अलावा अन्य सड़कों पर बिजली का तार लटका हुआ है. इससे आये दिन खतरा मंडराता है. वहीं वार्ड संख्या 13 में पेयजल की भी समस्या है.
प्रस्तावित वार्ड संख्या 13 के सब्जी मंडी पथ व ब्लॉक रोड की स्थिति काफी दयनीय है. नाला नहीं रहने के कारण सब्जी मंडी पथ पर बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.
-संजीव कुमार
हमारे वार्ड में पेयजल की काफी किल्लत है. सब्जी पथ से लेकर ब्लॉक रोड, पतना चौक, रतनपुर, गर्ल्स स्कूल रोड सहित अन्य मुहल्लों में चापाकल की संख्या कम होने के कारण काफी परेशानी होती है.
-प्रताप महतो
ब्लॉक रोड व गर्ल्स स्कूल रोड में बिजली का तार काफी झूल रहा है. इससे आये दिन कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. विभाग को इस ओर जल्द ही पहल करना चाहिए.-नीरज कुमार
कहते हैं पदाधिकारी
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ नरेश कुमार मुंडा ने कहा कि वार्ड संख्या 13 के समस्या का समाधान नगर पंचायत चुनाव के बाद किया जायेगा.
कैसा हो हमारा वार्ड पार्षद
वार्ड नंबर 13 के मतदाताओं का कहना है कि हमारा प्रत्याशी युवा हो व ईमानदार छविवाला होना चाहिए. हमलोग उसे ही अपना मताधिकार का प्रयोग कर साफ-सुथरा छवि व ईमानदार प्रत्याशी को ही अपना वार्ड पार्षद चुनेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement