आयोजन l आइएमए विमेन डाॅक्टर्स विंग ने लगाया राजमहल में जांच शिविर, बोले स्वास्थ्य मंत्री
Advertisement
कम उम्र में शादी से सर्वाइकल कैंसर का खतरा
आयोजन l आइएमए विमेन डाॅक्टर्स विंग ने लगाया राजमहल में जांच शिविर, बोले स्वास्थ्य मंत्री राजमहल : राज्य में प्रतिवर्ष 67 हजार महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत हो जाती है. इसे सरकार गंभीरता से लेते हुए पूरे सूबे के विभिन्न अस्पतालों में कैंप लगाकर जांच कर रही हैं, ताकि कोई भी माता व […]
राजमहल : राज्य में प्रतिवर्ष 67 हजार महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत हो जाती है. इसे सरकार गंभीरता से लेते हुए पूरे सूबे के विभिन्न अस्पतालों में कैंप लगाकर जांच कर रही हैं, ताकि कोई भी माता व बहन की मौत सर्वाइकल कैंसर से न हो. यह बातें बुधवार को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में आइएमए व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय स्त्री रोग जांच शिविर के उद्घाटन के दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कही.
उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक सह भाजपा प्रदेश महामंत्री अनंत कुमार ओझा, आइएमए के महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर भारती कश्यप, डीडीसी नैंसी सहाय, सीएस डॉ बी मरांडी व भाजपा जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष उज्जवल मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा : सर्वाइकल कैंसर कम उम्र में बच्चियों की शादी करने से होने की संभावना रहती है. अभिभावकों को इसको लेकर जागरूक होना होगा. कम उम्र में बेटियों की शादी न करें. सभी अस्पतालों में सरकार पर्याप्त मात्रा में दवा मुहैया करा रही है, ताकि किसी भी गरीब परिवार के लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
कम उम्र में शादी…
झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में तीन साल पहले 18वें स्थान पर थी, आज झारखंड देश के तीसरा स्थान पर है. सरकार द्वारा 117 बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. जिसमें कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए सरकार द्वारा चार लाख रुपया दिया जा रहा है. वहीं प्रत्येक एक लाख की आबादी में सरकार एक एंबुलेंस मुहैया करा रही है, जिसे 108 नंबर में कॉल करने पर 30 मिनट के अंदर बतायी गयी स्थान पर पहुंचेगी. वहीं डॉक्टरों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार 40,000 अतिरिक्त प्रतिमाह भुगतान करेगी, ताकि डॉक्टर पूरे प्रदेश के किसी भी अस्पताल में जाकर अपनी सेवा दे.
जन्म के साथ ही बच्ची के खाते में छह हजार
बेटियों को बोझ समझने वाले अभिभावकों को लेकर मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि अगर बच्ची का जन्म अस्पताल में होता है तो 6,000 से बच्ची के नाम से खाता खुलवाया जायेगा. जिसे सरकार पांच वर्षों तक जमा करेगी. बच्ची के 21 वर्ष पूरे होने पर एक लाख 30 हजार रुपया दिया जायेगा. वहीं क्षेत्रीय विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि विगत समय में राजमहल अस्पताल में मात्र दो डॉक्टर हुआ करता था जो वर्तमान समय में छह तक पहुंचा है. सरकार से डॉक्टर की मांग कि गयी है, डॉक्टर की बहाली होने पर राजमहल व पूरे जिले के अस्पताल में डॉक्टर पदस्थापित की जायेगी. विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की.
कैंप से आदिवासियों महिलाओं को फायदा : डॉ भारती
आइएमए के महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप ने उपस्थित लोगों से कहा कि उक्त कैंप के माध्यम से आदिवासी व आदिम जनजाति की महिलाओं को काफी फायदा पहुंचेगा. क्षेत्र की मांग को देखते हुए जल्द ही उधवा में भी ऐसा कैंप लगाया जायेगा. देश में महिलाओं की सबसे अधिक मृत्यु सर्वाइकल कैंसर के कारण होती है. इसको लेकर महिलाओं को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. साथ ही सरकार से मांग की है कि प्रत्येक अस्पताल में टीका उपलब्ध कराया जाये जिसे 9 से 13 वर्ष तक की बच्चियों को छह माह के भीतर दो टीका लगाया जाये, जिससे सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा ना बने. वही पहले दिन के जांच के लिए लगभग 650 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया.
हर साल 67 हजार महिलाअों की सर्वाइकल कैंसर से हो जाती है मौत
एक लाख 22 हजार महिलाएं होतीं है सर्वाइकल कैंसर से ग्रसित
सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को बचाने के लिए सरकार प्रयासरत
स्वास्थ्य शिविर में आज राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी शिरकत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement