साहिबगंज : सदर अस्पताल में 26 अप्रैल को प्रसूता दिव्या देवी व अन्य दो महिला को एक्सपायरी स्लाइन चढ़ाने मामले में सिविल सजर्न डॉ एके सिंह द्वारा गठित जांच टीम दो मई को रिपोर्ट सौंपेगी. यह बात डीसी ए मुथु कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि चार सदस्यीय चिकित्सक टीम ने स्टोर, रजिस्टर के अलावा उस दिन नियुक्त चिकित्सक, एएनएम व वार्ड के एटेंडेंट से पूछताछ की गयी है. सूत्रों के अनुसार जांच टीम प्रथम दृष्टया मरीज को एक्सपायरी स्लाइन चढ़ाने के मामले में स्टोर की गलती नहीं मान रही है.
शिविर आज :
साहिबगंज : शहर के बड़तल्ला मुहल्ले में गुरुवार को संध्या चार बजे मजदूर दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा.