बरहरवा : बरहेट थाना में यदि आपको कोई सुलह या समझौता कराना है तो नजराना पेश करना पड़ेगा. बगैर नजराना दिये कोई समझौता नहीं होगा. एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. प्रभात खबर ने इसका स्टिंग कर भ्रष्टाचार पर करारा वार किया है. इसका वीडियो भी प्रभात खबर के पास है. जिसमें थाना में पिछले तीन-चार दिन पूर्व मामूली जमीन विवाद के आये एक मामले में समझौता करने के पश्चात बरहेट थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विद्या विनोद सिंह ने दोनों पक्षों से 1100-1100 सौ रुपये समझौता कराने के एवज में ले रहे हैं.
जानकारी के अनुसार बरहेट थाना क्षेत्र के धनजोरी गांव में प्रथम पक्ष अरुण पंडित, पिता शंभु पंडित व दूसरा पक्ष तरुण पंडित, सरवन पंडित, पिता मोहन पंडित के बीच आवागमन के लिए गली के रास्ते को लेकर मामूली सा विवाद था. इसकी शिकायत बरहेट थाना में की गयी थी. शिकायत के पश्चात तीन-चार दिन पूर्व दोनों पक्षों के बीच बरहेट थाना परिसर में सब इंस्पेक्टर विद्या विनोद सिंह की मौजूदगी में विचार किया गया.
Prabhat Khabar Exclusive : बरहेट थाना के सब-इंस्पेक्टर समझौता कराने के नाम पर वसूलते हैं सुविधा शुल्क pic.twitter.com/lNySsQEYvn
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) December 18, 2017
विचार होने के पश्चात सब इंस्पेक्टर ने पहले तो 1500 सौ रुपये खर्चा का मांग किया, तो दोनों पक्षों के लोगों ने मिन्नत किया कि हमलोग इतना नहीं दे सकते. बाद में सब इंस्पेक्टर ने 1100-1100 सौ रुपये देने की बात कही. जिस पर दोनों पक्षों ने उन्हें रुपये दे दिये.
* क्या कहते हैं एसपी
मामले की जानकारी नहीं मिली है. संज्ञान में आने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
* क्या कहते हैं सबइंस्पेक्टर विद्या विनोद सिंह
विवाद हुआ था. विवाद का निबटारा कर दिया गया गया है. पैसे लेने की बात बेबुनियाद है.