21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी में नहीं थे डॉक्टर इमरजेंसी में उमड़े मरीज

साहिबगंज : साहिबगंज में योजनाओं का फलक बढ़ रहा है. लेकिन यहां स्वास्थ्य विभाग दिन व दिन सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रही है. सदर अस्पताल में ओपीडी के समय चिकित्सक मौजूद नहीं रहते हैं. शुक्रवार को ओपीडी समय दिन के तीन बजे तक रहता है. लेकिन 12 बजे के बाद यहां एक भी चिकित्सक […]

साहिबगंज : साहिबगंज में योजनाओं का फलक बढ़ रहा है. लेकिन यहां स्वास्थ्य विभाग दिन व दिन सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रही है. सदर अस्पताल में ओपीडी के समय चिकित्सक मौजूद नहीं रहते हैं. शुक्रवार को ओपीडी समय दिन के तीन बजे तक रहता है. लेकिन 12 बजे के बाद यहां एक भी चिकित्सक नहीं देखे गये. मजबूरन मरीजों ने इमरजेंसी व्यवस्था में जाकर इलाज कराया. बता दें कि कमरों की कमी के कारण सदर अस्पताल में एक ही कमरे में महिला व पुरुष ओपीडी चलता है.

शुक्रवार को अस्पताल कर्मियों से पूछने पर पता चला कि दोपहर 12 बजे के पहले तक यहां एक महिला चिकित्सक बैठी थीं. लेकिन वो चलीं गयीं. पुरुष ओपीडी में तो चिकित्सक आये ही नहीं. जबकि बता दें यहां रोजाना दर्जनों की संख्या में मरीज इलाज के लिए अस्पताल आते हैं. शुक्रवार को इमरजेंसी में डॉ रणविजय की ड्यूटी थी. एक चिकित्सक पर ज्यादा मरीजों का बोझ होने के कारण लोगों को इलाज में देरी भी हुई. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि डॉक्टर की कमी के कारण किसी तरह डॉक्टर की ड्यूटी को मैनेज कर कार्य कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें