23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहरक्षकों की ड्यूटी सुनिश्चित हो

रोष. होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन साहिबगंज : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी की नेतृत्व में बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि झारखंड […]

रोष. होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन

साहिबगंज : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी की नेतृत्व में बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के पत्र संख्या 1720 सीएस दिनांक 11-07-2017 के आलोक में पत्र के माध्यम से सभी डीसी एवं एसपी को आदेश पारित किया गया था
कि सभी जिला में जगहों को चिह्नित कर अधिकाधिक ड्यूटी करते हुए गृह रक्षकों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाये. सरकारी एवं गैर संस्थानों जैसे स्कूल कॉलेजों , गंगा पंप नहरो, अस्पतालों इत्यादी जगहों पर गृह रक्षकों की ड्यूटी दी जाये, परंतु इस आदेश पर को ई निर्णायक पहल नहीं की गयी. इस आदेश को अगर अविलंब लागू नहीं किया गया तो आगामी दिसंबर 2017 में रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव एवं विशाल रैली के साथ रांची में चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा.
मौके पर सभी लोग नारे लगा रहे थे.इस मौके पर दिनेश साह, सूरज तिग्गा, गौरव सोरेन, भगत किस्कू, सोमाल टुडू, जिसु ठाकुर, सुसान मंराडी, कोर्वेलियूस मुर्मू, गणेश मुर्मू, तारा शेखर राय, आकाश कुमार यादव, पवन यादव, प्रेम कुमार साहा, मार्गेल मुर्मू, सुदामा महतो, सुधीर कुंवर, मो मोजाहिद मुस्तफा सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे. डीसी ने जांच कर हर संभव मदद करने का
आश्वासन दिया.
क्या हैं मांगें
संसाधनों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार करायी जाये, उनके संपर्क स्थापित कर उनके सुरक्षा संबंधी आवश्यकता की जानकारी प्राप्त किया जाये, भुगतान के आधार पर गृह रक्षकों की उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया जाये, गृह रक्षकों के प्रतिनियुक्ति के समय उनके एवं आर्म्स के सुरक्षा की समीक्षा प्रवेश की जाये. दुरुस्त दुर्गम या सुरक्षा की दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्रों में गृह रक्षक को प्रतिनियुक्ति नहीं की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें