21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख से मौत व कम अनाज देने पर होगी कार्रवाई

बोरियो : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित रिसोर्स भवन में गुरुवार को डीएसओ की अध्यक्षता में हुई. खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत लाभुकों द्वारा की जा रही शिकायतों के समाधान को लेकर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को गोदाम से तोल कर उठाव कर क्षेत्र के लाभुकों को निर्धारित प्रति यूनिट के हिसाब से वितरण करने […]

बोरियो : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित रिसोर्स भवन में गुरुवार को डीएसओ की अध्यक्षता में हुई. खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत लाभुकों द्वारा की जा रही शिकायतों के समाधान को लेकर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को गोदाम से तोल कर उठाव कर क्षेत्र के लाभुकों को निर्धारित प्रति यूनिट के हिसाब से वितरण करने का निर्देश दिया. 15 दिनों के अंदर दुकान पर जविप्र दुकान पर लाभुकों की सूची को सार्वजनिक करे ताकि लाभुकों को परेशानी नहीं हाे.

साथ ही प्रत्येक माह के 24 तारीख को दुकानदार अपने दुकान खोल कर रखे. निरीक्षण में दुकान बंद पाये जाने पर उक्त दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. राशन उठाव कर लाभुकों को सूचित कर दो से तीन दिनो के अंदर राशन का वितरण करे. सभी डीलर वितरण व स्टॉक पंजी संधारित करे ताकि वरीय पदाधिकारियों की जांच के दौरान प्रस्तुत करना सुनिश्चित हो सके. राशन वितरण के बाद वितरण पंजी में लाभुकों का हस्ताक्षर करायें. साथ ही प्रभारी एजीएम सुभाष दास को माह के 5 से 10 तारीख के बीच दुकानों तक राशन पहुंचाने को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया.

डीलरों ने सुनाई समस्याएं : क्षेत्र के अधिकांश डीलरों ने डीएसओ को अपनी समस्या से अवगत कराया. कहा कि राशन उठाव में काफी परेशानी होती है. इसलिए तिथि निर्धारित कर पंचायतवार डीलरों के बीच राशन का वितरण कराया जाये. मौके पर एमओ एसएन गुप्ता, प्रभारी एजीएम सुभाष दास, डीलर विकास दास, ओमप्रकाश साह, दिलीप प्रमाणिक, छटू लाल साह, गंभीर सिंह, सुदेश कुमार जायसवाल, उत्तम कुमार ढोली, मीणा देवी, बेबी देवी, शंभु कुमार दत्ता, जीतेन कुमार दत्ता, छोटेलाल सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.
वंचित परिवार को मिलेगा राशन कार्ड
बीडीओ आशीष मंडल ने कहा कि क्षेत्र अधिकांश जरूरतमंद परिवार राशन कार्ड से वंचित है. आये दिन लोग हमारे कार्यालय कक्ष में आकर अपनी समस्या सुनाते हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसओ ने एमओ सहित सभी डीलरों को संबंधित क्षेत्र में संपन्न परिवार को मिले राशन कार्ड को चिह्नित कर एक सप्ताह के अंदर एमओ व प्रखंड कार्यालय को रिपोर्ट करें. ताकि उनके कार्ड को रद्द कर कार्रवाई किया जा सके. साथ ही कहा कि क्षेत्र के वंचित जरूरतमंद परिवार राशन कार्ड के लिए कागजातों का संलग्न कर एमओ से अनुशंसा कराकर आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करे. ताकि कार्ड मुहैया कराना सुनिश्चित किया जा सके. वंचित परिवार के आवेदन प्राप्त होने के पश्चपात 2 से 3 माह के अंदर कार्ड मुहैया कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें