साहिबगंज : जनता दल यूनाइटेड, किशन प्रकोष्ठ के मंडरो प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष हजारी प्रसाद राय ने मंडरो प्रखंड के सभी राशन डीलरों पर जनवरी माह से सितंबर माह तक का चावल गबन कर लिया है. इस मामले को लेकर उन्होंने राज्य के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्री को पत्र लिख कर गरीब का चावल गबन करने का मामला की जांच की मांग किया है.
उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मुझे क्षेत्र भ्रमण करने के दौरान आदिवासी गरीब लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र डीलरों द्वारा माह जनवरी से सितंबर तक का राशन गबन करने का मामला उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि मंडरो प्रखंड के कौड़ीखुटौना, पिंडरा, गड़रा, बसाहा, तेतरिया, सीमड़ा सहित कई गांव में डीलरों के विरुद्ध ग्रामीणों के बीच आक्रोश दिखाई पड़ा. उन्होंने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री, केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, खाद्य सचिव रांची, डीसी, डीडीसी, आपूर्ति पदाधिकारी को भी पत्र लिखा है.