27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबूतरखोपी से दो लोगों का अपहरण

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कबूतरखोपी गांव के दो लोग बीते 48 घंटे से लापता हैं. परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. गांव के रामधनी पासवान (60) पिता स्व लच्छु पासवान व रंजीत पासवान (65) पिता स्व मुंशी पासवान का पिछले दो दिनों से कुछ भी अता-पता नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार, रामधनी […]

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कबूतरखोपी गांव के दो लोग बीते 48 घंटे से लापता हैं. परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. गांव के रामधनी पासवान (60) पिता स्व लच्छु पासवान व रंजीत पासवान (65) पिता स्व मुंशी पासवान का पिछले दो दिनों से कुछ भी अता-पता नहीं है.

मिली जानकारी के अनुसार, रामधनी पासवान के बड़े भाई गनोरी पासवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर दो बजे दिन का भोजन कर दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर व बलुआ दियारा स्थित अपना खेत में लगे फसल कलाई देखने गया था. कह कर गया कि शुक्रवार की सुबह घर वापस लौट आयेंगे. बुधवार की शाम को ही सूचना मिली की अब तक वे दोनों दियारा पहुंचा ही नहीं है.

परिजनों ने दियारा का खाक छाना
शुक्रवार को करीब 10-12 लोग नाव बुक कर गंगा पार दियारा के सभी गांव में ढूंढने के लिये निकला है. परंतु अब तक कोई सूचना प्राप्त नही हुई है. वहीं दूसरी ओर रामधनी पासवान की पत्नी सोना देवी पुत्र बाली पासवान सहित सभी परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुत्र बाली पासवान ने बताया मेरे पिता को रामपुर दियारा के रहनेवाला शंकर सिंह सहित अन्य लोगों ने अपहरण कर लिया है. शंकर सिंह के साथ जमीन का झगड़ा चल रहा है. जिरवाबाड़ी थाने को पिता के गायब होने की सूचना दिया हूं. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप दास ने कहा कि कबूतरखोपी से दो लोगों की दियारा से नहीं लौटने की सूचना प्राप्त हुई है. इसके लिये पुलिस बल व पदाधिकारियाें को लगाया गया. वहीं मुफस्सिल थाना को भी घटना से अवगत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें