साहिबगंज : शिव सेना जिला इकाई द्वारा शहीद भगत सिंह का 110वां जन्म दिन गुरुवार को मनाया. पूर्वी फाटक स्थित शहीद भगत सिंह के प्रतिमा को शिव सैनिकों द्वारा साफ कर माल्यार्पण किया. जिला प्रमुख सह राजमहल लोकसभा प्रभारी मुरलीधर तिवारी ने माल्यार्पण किया तथा उपस्थित शिव सैनिकों ने गर्मजोशी के साथ भगत सिंह अमर रहे,
भगत सिंह जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. श्री तिवारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह के 110वें जयंती के अवसर पर स्वतंत्र भारत के जनसमस्याओं के विरुद्ध क्रांतिकारी आवाज के जनक शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर समस्त क्रांतिकारियों को नमन करता हूं और उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं.
जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक शहीद भगत सिंह का नाम रहेगा. उन्होंने देश की आजादी के लिये खुशी-खुशी अपना जान न्योछावर कर दिया. मौके पर जिला महामंत्री अमरजीत ठाकुर, जिला महासचिव चंद्रकांत पांडेय, अनुमंडल प्रमुख मिथुन मंडल, दिलीप साह सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.