28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे में चार बाइक चोरी

चुनौती. शहर में मोटरसाइिकल चोरों ने कर रखा है पुलिस के नाक में दम साहिबगंज : शहर के विभिन्न इलाकों से पिछले 48 घंटे के भीतर चार बाइक चोरी हो गयी है. गुरुवार को शहर के पोखरिया स्थित हनुमान नगर से महेश्वर पांडेय की मोटरसाइकिल काले रंग के सुपर स्पलेंडर हीरो होंडा जेएच 11एच 2134 […]

चुनौती. शहर में मोटरसाइिकल चोरों ने कर रखा है पुलिस के नाक में दम

साहिबगंज : शहर के विभिन्न इलाकों से पिछले 48 घंटे के भीतर चार बाइक चोरी हो गयी है. गुरुवार को शहर के पोखरिया स्थित हनुमान नगर से महेश्वर पांडेय की मोटरसाइकिल काले रंग के सुपर स्पलेंडर हीरो होंडा जेएच 11एच 2134 की चोरी हो गयी. वे अपने मित्र संतोष कुमार के यहां सुबह 10 बजे मिलने आया था. दोनों विद्युत ग्रिड में कार्यरत है. बाहर दस मिनट बाद आये तो मोटरसाइकिल गायब मिला. संतोष शर्मा का भी 6 माह पहले चोरी हो गयी थी जो अभी तक बरामद नहीं हुई.
ज्ञात हो कि रिफ्यूजी कॉलोनी, पोखरिया व साक्षरता जिरवाबाड़ी क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में 6 मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी है. लोगों को मोटरसाइकिल घर के बाहर रखने में डर लग रहा है. ज्ञात हो कि इसके पूर्व साक्षरता चौक स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पास से सोमवार को जयंती ग्राम महादेवगंज से अपने बहनोई राज किशोर यादव से मिलने आये गौतम यादव की अपाची बाइक जेएच 17के 7790 चोरी हो गयी. उधर विद्युत बोर्ड में कार्यरत स्विटी कुमारी के पति दिलीप कुमार की अपाची बाइक जेएच 18 ई 5483 पोखरिया से चोरी हो गयी. दिलीप दोस्त से मिलने उसके घर आये थे.
9 महीने में 55 बाइक चोरी : जिले में अगस्त में 11 बाइक चोरी हुई है. साहिबगंज से पांच, बरहड़वा थाना क्षेत्र से चार व राजमहल व रांगा से एक एक बाइक चोरी हुई है. जनवरी से अबतक जिले में 51 बाइक चोरी हुई है.
जिरवाबाड़ी क्षेत्र में 10 दिनों में 6 बाइक ले भागे
फैक्ट फाइल
चार अगस्त को रिफ्यूजी कॉलोनी में अमरीश पांडेय की हीरो होंडा ग्लैमर जेएच 17सी 7302 बाइक चोरी, 14 अगस्त को पूर्वी फाटक से बड़ा मदनशाही के नईम अंसारी का हीरो होंडा बाइक जेएच 18सी 5675 चोरी, 18 अगस्त को रिफ्यूजी कॉलोनी से मजहर टोला के स्वामी कुमार की काली हीरो पेंशन प्रो जेएच 18सी 8514 बाइक चोरी, 30 अगस्त को पोखरिया शिव मंदिर से तालबन्ना के प्रकाश कुमार की काली होंडाड्रीम जेएच 18सी 4548 चोरी, आठ सितंबर की रात छोटा सोलबंधा से मठिया महादेवगंज के लालधारी यादव की बजाज पल्सर जेएच 18सी 3243 चोरी हो गयी.
कहते हैं एसपी
शहर व अन्य प्रखंड क्षेत्रों में बढ़ रहे मोटरसाइकिल चोरी की घटना को रोकने के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही सफलता मिलेगी.
कहते हैं थाना प्रभारी
जिरवाबाड़ी ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ओपी प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. लोगों से उन्होंने घर के अंदर मोटरसाइकिल रखने तथा बाहर में सिक्कड़ लगाकर बाइक रखने का अपील कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें