अच्छी खबर . स्टैंड अप इंडिया के तहत झारखंड सरकार की पहल
Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द शुरू होगी बस सेवा
अच्छी खबर . स्टैंड अप इंडिया के तहत झारखंड सरकार की पहल परमिट शुल्क मात्र एक रुपये व टैक्स में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी. संबंधित बैंक से वाहन क्रय के लिए ऋण दिलाने में सहयोग किया जायेगा निर्धारित ग्रामीण बस सेवा के मार्गों पर उस मार्ग के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता आवेदक को […]
परमिट शुल्क मात्र एक रुपये व टैक्स में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी. संबंधित बैंक से वाहन क्रय के लिए ऋण दिलाने में सहयोग किया जायेगा
निर्धारित ग्रामीण बस सेवा के मार्गों पर उस मार्ग के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता
आवेदक को न्यूनतम मैट्रिक पास होना अनिवार्य
वाहन की क्षमता : चालक एवं संवाहक को छोड़कर 24 या उससे अधिक होनी चाहिए.
साहिबगंज : स्टैंड अप इंडिया के तहत झारखंड सरकार ग्रामीण बस सेवा शुरू करने वाली है. इस योजना में बस संचालन के लिए इच्छुक युवा परिवहन विभाग में आवेदन कर सकते हैं. बस खरीदने के लिए सरकार ऋण उपलब्ध करायेगी. हां कुछ नियम व शर्तें हैं जिसे बस संचालकों को पूरे करने होंगे. बता दें कि ऋण के लिए भी बैंकों को निर्देशित किया जा चुका है.
एक बात और इस बस सेवा के लिए परमिट में मात्र एक रुपया विभाग लेगी. किस रूट में बस चलाना है. कहां से कहा तक बस जायेगी इसका पूरा विवरण आवेदन में देना होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व महिलाओं को ही बस खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. शर्त के अनुसार जो बस रूट होगा इसमें साधारण मार्ग एनएच या एसएच का 50 प्रतिशत या 30 किमी, दोनोेे में से जो भी कम से कम हो.
विभाग का निर्देश
बस रूट में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जायेगी. संबंधित बैंकों से वाहन क्रय हेतु ऋण दिलाया जाएगा. ग्रामीण मार्गों की सूची सहित बस सेवा का आवेदन एक माह के अंदर दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जायेगा. आवेदक की योग्यता न्यूनतम मैट्रिक पास होना चाहिए. आवेदकों के चयन समिति में एलडीएम भी शामिल होंगे. शीघ्र ऋण स्वीकृत करा कर बस क्रय में समुचित सहयोग दिया जायेगा.
इन ग्रामीण मार्गों पर चलेंगी बसें
पथ का नाम प्रखंड थाना पथ की लंबाई किमी
उधवा सिरासीन भाया राधानगर उधवा एवं बरहरवा राधानगर एवं बरहरवा 20
मोहनपुर जोका सुतियारपाडा होते हुये तीनपहाड उधवा एवं राजमहल राधानगर एवं राजमहल 13
तीनपहाड बाबुपुर धमधमिया बाकुड़ी होते हुए केलाबाड़ी राजमहल तालझारीं उधवा राजमहल तालझारी एवं राधानगर 15
पतना चौक से हिरणपुर भाया केंदुआ चौंक पतना एवं हिरणपुर रांगा व हिरणुपर 19
कोटालपोखर से हिरणपुर बड़ा सोनाकर बरहरवा एवं हिरणपुर कोटालपोखर हिरणपुर 21
इमलीचौक हिरणपुर भाहरी दुर्गापुर पतना एवं हिरणपुर पतना एवं हिरणपुर 30
तालझारी महाराजपुर करणपुरातो तालझारी तालझारी 15
दुधकोल, सिमलजोर, निपनिया, जसकुरीमोउ से बोरियो तालझारी बोरियो तालझारी 45
तालझारी प्रखंड से जसकुठी मोड़ तक तालझारी तालझारी 15
गोपालपुल, लालबथानी व किशनप्रसाद साहिबगंज साहिबंज मु0 15
मंडरो, मिर्जाचौकी व भगैया मंडरो मिर्जाचौकी 17
बोरियो, बरहेट व शिवगादी बोरियो एवं बरहेट बोरियो एवं बरहेट 22
साहिबगंज में पड़े 12 आवेदन
डीटीओ भागीरथ महतो ने कहा कि साहिबगंज जिला में कुल 12 अधिसूचित मार्गों पर ग्रामीण बस सेवा के लिए इच्छुक आवेदकों से दिनांक 28 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित की गयी थी. निर्धारित तिथि तक कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से छह आवेदन निरस्त कर दिये गये हैं. क्योंकि दो आवेदन एक ही जगह के लिए दिये गये थे और चार आवेदन में रूट अंकित ही नहीं किया गया था.
छह आवेदकों ने जमा किये कोटेशन
कमरदेव किस्पोट्टा- कोटालपोखर से हिरणपुर बड़ा सोनाकर, दुल्हन- हांसदा दुधकोल, सिमलजोर, निपनिया होते हुये जसकुरीमोड़ से बोरियो, सुनील कुमार यादव- गोपालपुल चौक से लालबथानी तक भया किशन प्रसाद, प्रकाश कुमार यादव- मोहनपुर, जोका, सुतियार पाडा होते हुये तीनपहाड़, राज सोरेन- बोरियो से बरहेट भाया शिवगादी, अमित कुमार- मंडरो प्रखंड से मिर्जाचौकी भाया भगैया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement