नाला : झारखंड इंटर कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में नहीं लगाये जाने के विरोध में नाला इंटर कॉलेज के कर्मचारी मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य भानु रंजन ठाकुर ने किया.
Advertisement
हड़ताल पर रहे इंटर कॉलेज के कर्मी
नाला : झारखंड इंटर कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में नहीं लगाये जाने के विरोध में नाला इंटर कॉलेज के कर्मचारी मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य भानु रंजन ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेजों […]
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेजों व हाइ स्कूलों के शिक्षकों को परीक्षा कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया है. साथ ही परीक्षा केंद्र भी रद्द करने पर तुली हुई है.
इसके विरोध में महासंघ की ओर से हड़ताल आहूत की गयी. कहा कि सरकार जब तक अपने निर्णय को वापस नहीं लेती है, संघर्ष जारी रहेगा. महासंघ के आह्वान पर पांच सितंबर को राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा. चार अक्तूबर को सभी शिक्षण संस्थानों में ताला जड़ कर विधायक को चाबी सौंपा जायेगा. एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में प्राचार्य भानु रंजन ठाकुर, प्रो राजीव कुमार ठाकुर, रत्नाकर मिश्रा, गया प्रसाद यादव, रणछोर सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, गया चंद्र मंडल, देवदास राय, सपन कुमार गोस्वामी, महेश्वर तिवारी, नारायण थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement