साहिबगंज : गणेश पूजा स्थल व प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी नियुक्त किये थे. लेकिन इनमें से पांच दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी से गायब मिले. इन दंडाधिकारियों से एसडीओ अमित प्रकाश ने स्पष्टीकरण पूछा है. इनमें से एक दंडाधिकारी को एलसी रोड में तैनात किया गया था. लेकिन उनके वहां नहीं रहने पर व कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली है.
बता दें कि इसी रोड में सोमवार देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो लोग भिड़ गये. बताया जाता है कि सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा ललन कुमार पूर्वी भाग गश्ती एवं नरेंद्र कुमार श्रम अधीक्षक पश्चिमी भाग गश्ती में थे. जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, सकरूगढ पूर्वी फाटक में आरइओ के जेई विक्रम दास, चैती दुर्गा में तैनात गंगा पंप नहर के जेई नंदकिशोर झा, ग्रिन होटल पर तैनात जेई शशी शेखर, गांधी चौक पर तैनात जेई सचिदानंद सिंह, सुभाष चौक पर तैनात जेई बालेश्वर मुर्मू से शो कॉज पूछा गया है.