बरहरवा : मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिगंज रेलखंड पर 14 अगस्त की रात्रि राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में तीनपहाड़ व बाकुड़ी के बीच डकैती व गोलीबारी की घटना हुई थी. मामले में बरहरवा जीआरपी ने दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने बताया कि बरहेट थाना क्षेत्र कोलदो गांव के मो शाहिद व उसके साथी बरहरवा थाना क्षेत्र के केंदुआ विशनपुर निवासी मुन्ना स्वर्णकार उक्त घटना में शामिल थे.
इन दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन व लूट का शिकार हुए संदीप कुमार का आधार कार्ड, रुपये का बटुआ को बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों आरोपितों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. जीआरपी थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि मो शाहिद का आपराधिक इतिहास रहा है. मो शाहिद उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में डकैती कांड में जेल जा चुका है. इसकी तलाश जीआरपी को लंबे समय से थी. वहीं मुन्ना स्वर्णकार भी पॉकेटमारी, छिनतई व चोरी की घटना में कई बार जेल जा चुका है.
शाहिद अपने मामा के घर बरहेट में लंबे समय से रहा है. उसका मामा मो सुलतान भी कुख्यात अपराधी रहा है. बरहरवा जीआरपी के अलावे स्थानीय थाना पुलिस को भी मो सुलतान की लंबे समय से तलाश थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही सुलतान भी पकड़ा जायेगा. मौके पर एएसआइ टेकलाल मेहता, मो सलीम, बी बी यादव सहित अन्य मौजूद थे.