अनदेखी. मैदान में बालू व डस्ट गिरा दिये जाने से खेलकूद में आ रही परेशानी
Advertisement
रेलवे मैदान की स्थिति दयनीय, फंसा पेच
अनदेखी. मैदान में बालू व डस्ट गिरा दिये जाने से खेलकूद में आ रही परेशानी अनुमंडल में खेल को बढ़ावा देने का दावा खोखला साबित हो रहा है. मैदान में केवल 15 व 26 जनवरी को ही साफ-सफाई की जाती है. गिट्टी गिराये जाने से खिलाड़ी परेशान हैं. राजमहल : शहर के बीचों-बीच रेलवे मैदान […]
अनुमंडल में खेल को बढ़ावा देने का दावा खोखला साबित हो रहा है. मैदान में केवल 15 व 26 जनवरी को ही साफ-सफाई की जाती है. गिट्टी गिराये जाने से खिलाड़ी परेशान हैं.
राजमहल : शहर के बीचों-बीच रेलवे मैदान रेल प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन के पेंच में फंसकर पूरी तरह बदहाल हो गया है. इससे यहां के खिलाड़ियों व धावकों में रोष है. 15 अगस्त व 26 जनवरी को किसी तरह इस मैदान को कार्यक्रम के उपयोग में प्रशासन लाता है. बांकि के दिनों में यह पूरी तरह बदहाल रहता है. थोड़ी सी बारिश होने पर मैदान में जगह जगह जलजमाव हो जाता है. इस मैदान को संवारने के लिए कई बार स्थानीय धावकों व खिलाड़ियों ने कई बार अनुमंडल प्रशासन व नगर पंचायत से वार्ता की है.
बावजूद प्रत्येक वर्ष बालू या डस्ट गिराकर मैदान को उपयोग में लाने योग्य बनाया जाता है. मैदान में डस्ट व बालू रहने से आये दिन धावक व खिलाड़ी घायल होते हैं.
रेलवे द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने के कारण मैदान का समुचित रखरखाव नहीं हो पा रहा है. हालांकि रेलवे मैदान के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर पंचायत का एक शिष्ट मंडल डीआरएम से मिलकर वार्ता की है.
राजीव रंजन सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी.
रेलवे मैदान के सौंदर्यीकरण व रख-रखाव को लेकर वरीय पदाधिकारियों को लिखा गया है.
पीएन झा, स्टेशन प्रबंधक
कहते हैं धावक व खिलाड़ी
अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष मैदान में बालू या डस्ट गिराने से सालों भर दौड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आनंद घोष, धावक
खिलाड़ी गगन बापु ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन व नगर पंचायत को पूर्व में कई बार कहने के बावजूद मैदान में डस्ट व बालू गिरा दिया जाता है.
गगन बापू, खिलाड़ी
डस्ट व बालू मैदान में गिरे रहने के कारण आये दिन धावक व खिलाड़ी घायल हो जाते हैं.
मो सलीम, धावक
अनुमंडल प्रशासन द्वारा विगत वर्ष आश्वासन दिया गया था कि मैदान में डस्ट या बालु के बदले मिट्टी डालकर मैदान को समतलीकरण किया जायेगा.
सौरभ सुमन, खिलाड़ी
अनुमंडल प्रशासन व रेलवे प्रशासन को मैदान की सौंदर्यीकरण व रखरखाव न करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
नरेश कुमार मंडल, खिलाड़ी
हल्की बारिश में भी तालाबनुमा स्थिति उत्पन्न हो जाती है. मैदान में पानी निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.
प्रोसनजीत विश्वास, खिलाड़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement