साहिबगंज : कोसी इलाके में आयी बाढ़ के कारण साहिबगंज में गंगा नदी उफान पर है. पिछले 10 दिनों से गंगा का जल स्तर लगातार वृद्धि हो रहा है. दियारा इलाके में कटाव का कहर शुरू हो गया है. हालांकि 24 घंटा में गंगा स्थिर होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं गंगा की बढ़े जल स्तर से खासकर दियारा वासियों में भय का माहौल व्याप्त है. लोग ऊंचे स्थान पर अब जाने लगे हैं. वहीं दियारा वासी मवेशी को ऊंचे स्थान पर ले जाने में जुट गये हैं. वहीं जिला प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
वहीं गंगा का जल स्तर खतरे के निशान 27.2500 से बढ़ कर 27.6100 हो गया है. जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर स्थिर रहने का अनुमान लगाया गया है. इस संबंध में केंद्रीय जल आयोग के प्रतिनिधि रंजीत मिश्रा ने बताया कि गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से 11 सेमी बढ़ा है. वहीं आगे के स्टेशन पर जलस्तर स्थिर है. इसलिये अगले 24 घंटा तक जल स्तर स्थिर रहेगा.