राजमहल/तीनपहाड़ : प्रखंड स्थित संतजॉन वर्कमन्स महाविद्यालय में कला के चार छात्रों ने जिला टॉप-टेन में परचम लहराया. टॉप टेन में उक्त विद्यालय के प्रवीण एक्का प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
इसके अलावा इनोसेंट टुडू, सनातन मुर्मू व अनिल टोप्पो ने भी टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. छात्रों के बेहत्तर रिजल्ट से स्कूल प्रबंधन में खुशी है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ सोसाई नाईगम, फादर लाजार, आनंद कुमार आदि शिक्षकों ने छात्रों को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.