साहिबगंज : नगर थाना पुलिस गुप्त सूचना पर बीती रात एक बजे थाना क्षेत्र के सकरूगढ़ में छापेमारी कर एक युवक व एक युवती को तीन देसी कट्टा व नौ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार विनोद वर्मा के पुत्र अमन वर्मा व जमालपुर के दरियागंज निवासी शेखर राम के पुत्री मधु कुमारी हथियार की तस्करी करते हैं.
अमन वर्मा के कनाडा स्टेट ऑफ इंजनियरिंग कॉलेज का छात्र है व मधु कुमारी भागलपुर शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज की बीए पार्ट वन की इतिहास ऑनर्स की छात्र हैं. दोनों ने स्वीकार किया कि वे दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं. मधु ने बताया कि अमन के बुलाने पर वह गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से साहिबगंज पहुंची. तब अमन वर्मा मुङो लेकर अपना घर आया है. मधु ने बताया कि दिन के एक बजे पुलिस आयी और पूजा रूम खुलवाकर खोजबीन करने लगी. बाद में पुलिस ने कहा कि तुमलोग देशी कट्टा व गोली का धंधा करते हो और हमदोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूजा रूम में देशी कट्टा व गोली कैसे आया. हमलोगों को कुछ जानकारी नहीं है. नगर थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह ने बताया कि लड़की हथियार का तस्करी करती है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर तीन देशी कट्टा और नौ जिंदा कारतूस, लड़की का आई कार्ड, ग्रिटिंग कार्ड बरामद किया है.