28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व की लड़ाई में बमबारी, कई चक्र गोली चली, दो घायल

साहिबगंज. मुन्ना मंडल व विमल यादव गिरोह में भिड़ंत साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता मोड़ कृषि फार्म हाउस के निकट शुक्रवार की शाम 4:30 बजे दो गुट के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में बमबारी व कई चक्र गोली चल गयी. पूरा क्षेत्र गोलियाें की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. देखते ही देखते पूरा […]

साहिबगंज. मुन्ना मंडल व विमल यादव गिरोह में भिड़ंत

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता मोड़ कृषि फार्म हाउस के निकट शुक्रवार की शाम 4:30 बजे दो गुट के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में बमबारी व कई चक्र गोली चल गयी. पूरा क्षेत्र गोलियाें की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुन्ना मंडल गिरोह का सदस्य लोहंडा स्थित टीवीएस मोटरसाइकिल शो-रूम से लौट रहा था.
इसी क्रम में अचानक कृषि फार्म के निकट विमल यादव गिरोह से भिड़ंत हो गया. विमल यादव का कहना है कि मुन्ना मंडल व उसके गुर्गे जान से मारने की नियत से साक्षरता मोड़ आये थे. साक्षरता माेड़ पहुंचते ही गोली चलाने लगे. छह से सात राउंड गोली चलायी गयी साथ ही दो बम भी फोड़ा गया.
गांव के लोग दो युवकों की कर दी पिटाई : गोली और बम के चलने पर गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये और दो युवकों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी.
वर्चस्व की लड़ाई…
जिससे दो लोग घायल हो गये. जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे. उक्त दोनों युवक के पास से एक देसी कट्टा व पांच राउंड गोली बरामद की गयी है. इधर दूसरी ओर मुन्ना मंडल ने पुलिस को बताया कि हमलोग टीवीएस मोटरसाइकिल शो रूम से लौट रहे थे. इसी क्रम में विमल यादव, केदार यादव लोग शो रूम जाते समय देख लिया था. इसलिये यह लोग प्लानिंग कर हमलोगों पर बमबारी व गोलीबारी कर जानलेवा हमला किया. जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं.
और हमलोग बाल-बाल बच गये. हमने किसी तरह भाग कर जान बचायी. इधर सूचना मिलते ही सदर डीएसपी ललन प्रसाद, इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पी पाासवान भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. उग्र लोगों को समझाया. इस संबंध में जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पी पासवान ने बताया कि गोलीबारी की घटना की खबर सुनकर घटना स्थल पहुुंच कर दो घायल युवकों को लाया है. जिसकी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घायल युवक पांडव मंडल पिता नोरेस मंडल 20 वर्ष मसकलिया थाना तालझारी व दूसरा मनोज मंडल 30 पिता हरी मंडल डेढगांवा थाना राजमहल बताया गया है. दोनों युवक ने विमल यादव गिरोह पर हमला करने का आरोप लगाया है. किशुन यादव एवं बंसीधर यादव के बयानपर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या कहते हैं एसपी
दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है. हर हाल में जांच कर कार्रवाई की जायेगी. दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. छापामारी की जा रही है साक्षरता चौक पर और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पी मुरूगन, एसपी, साहिबगंज
जान मारने की नियत से बम व गोली से किया हमला
जिरवाबाडी थाना अंतर्गत साक्षरता मोड़ की घटना
विगत कई वर्षों से चली आ रही मुन्ना मंडल चानन व केदार याव, विमल यादव साक्षरता मोड़ के गुटों की लड़ाई फिर ताजा हो गयी. मामला जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत साक्षरता मोड़ की है. ग्रामीणों के अनुसार मुन्ना मंडल गिरोह के दर्जनों सदस्यों द्वारा विमल यादव व रिश्तेदारों की जान मारने की नियत से उनके आवास से कुछ ही दूरी पर इन लोगों ने बम सहित देसी कट्टा से हमला बोल दिया. हालांकि इस हमले में विमल यादव व उनके रिश्तेदार बाल-बाल बच गये. वहीं साक्षरता मोड़ के पास से ग्रामीणों की मदद से भाग रहे मुन्ना मंडल गिरोह के दो सदस्यों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें