डीएफओ से लगायी सुरक्षा की गुहार
Advertisement
हाथी भय से दहशत में हैं झिंगानी पहाड़ के ग्रामीण
डीएफओ से लगायी सुरक्षा की गुहार साहिबगंज : हाथी के भय से झिंगानी पहाड़ के ग्रामीण खासे भयभीत हैं. शनिवार को डीएफओ कार्यालय पहुंच ग्रामीणों ने सुरक्षा की गुहार लगायी है. कहा कि तीन दिनों से हाथी पहाड़ पर डेरा जमा रखा है. रोज रात को गांव के समीप आता है. इससे ग्रामीणों में भय […]
साहिबगंज : हाथी के भय से झिंगानी पहाड़ के ग्रामीण खासे भयभीत हैं. शनिवार को डीएफओ कार्यालय पहुंच ग्रामीणों ने सुरक्षा की गुहार लगायी है. कहा कि तीन दिनों से हाथी पहाड़ पर डेरा जमा रखा है. रोज रात को गांव के समीप आता है. इससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है. ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. वही ग्रामीण संझला सोरेन ने बताया कि हाथी गांव के फसल को बर्बाद कर रहे है. पेडो को तोडकर गिरा देते है. वही भोजन की तलाश में गांव तक आ जाता है. हालांकि हाथी ने अब तक गांव में कुछ नुकसान नही किया. बस्ती में अभी नही घुस पाया है. हम सभी ग्रामीण झंूड बनाकर रात में जगते है और आग जलाकर हाथियो से अपने गांव की रक्षा करते है. ग्राम प्रधान चरण हेम्ब्रम के साथ दर्जन भर ग्रामीण डीएफओ कार्यालय पहुंचे.
ग्रामीणों को मिली बचाव की सामग्री: डीएफओ कार्यालय पहुंचे झिंगानी पहाड़ के ग्रामीणों को तत्काल वन विभाग ने लुक जलाने के लिये लोहे का छड़, जूट, तेल, पटाखा व मशाल दिया गया. इसके अलावा इन गांव के ग्रामीणों को हाथी से बचने का प्रशिक्षण भी दिया गया है.
कहते हैं डीएफओ
झिंगानी पहाड़ तालझारी में हाथी होने की सूचना मिल रही है. काफी दिनों से हाथी इस इलाके में तबाही मचाये हुए है.अब हाथी को साहिबगंज वन प्रमंडल क्षेत्र से खदेड़ दिया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार 25 जुलाई को टास्क फोर्स की बैठक होगी. इसमें हाथियों को भगाने पर रणनीति तैयार होगी. ग्रामीणों को दहशत में नहीं सावधानी बरतनी की जरूरत है.
मनीष तिवारी, डीएफओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement