बरहरवा : एसकेएमयू दुमका द्वारा अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बीते शुक्रवार को एसपी कॉलेज दुमका में किया गया. जिसमें क्वार्टर फाइनल में बीएसके कॉलेज बरहरवा ने एएस कॉलेज देवघर को 1-0 से पराजित कर दिया. वहीं सेमिफाइनल में एसपी कॉलेज दुमका को भी एक गोल से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली और फाइनल मुकाबला बीएसके कॉलेज बरहरवा व देवघर कॉलेज देवघर के बीच हुआ. जिसमें फिलीमन हेंब्रम ने दो तथा शिवलाल बेसरा ने एक गोल देकर देवघर की टीम को 3-0 से पराजित कर जीत दर्ज किया.
मैच के हीरो अर्थात मैन ऑफ द सिरीज फिलीमन हेंब्रम को दिया गया. साथ ही एसकेएमयू दुमका के वीसी डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा द्वारा मेडल से फिलीमन व टीम के अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान टीम कप्तान मंगल हांसदा ने अपने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपनी टीम को और आगे ले जाने का प्रयास करेंगे.