27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2002 में भी पुलिस की पिटाई से हुई थी एक मौत

मृतक राजू यादव का था दाहिना हाथ साहिबगंज : वर्ष 2002 में नगर थाना क्षेत्र के पटनिया टोला निवासी विजय गुप्ता उर्फ खिचड़िया को पुलिस ने रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया था. जिसे शहर के बाटा रोड से ही पीटते हुए नगर थाना ले गया था. पिटाई इतनी हुई थी कि आरोपित युवक की […]

मृतक राजू यादव का था दाहिना हाथ

साहिबगंज : वर्ष 2002 में नगर थाना क्षेत्र के पटनिया टोला निवासी विजय गुप्ता उर्फ खिचड़िया को पुलिस ने रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया था. जिसे शहर के बाटा रोड से ही पीटते हुए नगर थाना ले गया था. पिटाई इतनी हुई थी कि आरोपित युवक की मौत थाना परिसर में हो गयी. परंतु साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उक्त युवक को इलाज कराने के बहाने पुराना सदर अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने नगर थाना में पदस्थापित तत्कालीन दारोगा आशिफ बेग पर मारने का आरोप लगाया था. जिस कारण एसपी ने उक्त दारोगा को तत्काल निलंबित कर दिया गया था.
मालूम हो कि उक्त मामला को मानवाधिकार आयोग ने हाथों- हाथ लिया था. एसपी व दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई हुई थी. विजय गुप्ता टमटम स्टैंड निवासी राजू यादव का दाहिना हाथ माना जाता था. इस मामले में कई राजनीतिक दलों ने धरना- प्रदर्शन किया और मानवाधिकार आयोग ने भी कार्रवाई की थी.
हिरासत में हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है. कानून के रक्षक ही भक्षक बन गये हैं. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो तथा कोई भी ऐसे पुलिस पदाधिकारी जो दायरा से बाहर जा रहे हो जरूरत है की प्रशासन के आला अधिकारी इस पर ध्यान दें. मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना करता हूं.
-विजय हांसदा, राजमहल सांसद
घटना निंदनीय है. युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या व थाना में युवक की हत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच हो. उच्च स्तरीय पदाधिकारी पारदर्शिता पूर्ण जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें.
अनंत कुमार ओझा, राजमहल विधायक
पुलिस पदाधिकारी द्वारा हिरासत में युवक की पीट-पीट कर हत्या करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना पर प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई का स्वागत करता हूं तथा अन्य मांग जिस पर प्रशासन के अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है. आशा है कि जल्द ही पूरा करेंगे.
एमटी राजा, प्रदेश महासचिव, कांग्रेस
पुलिस प्रशासन पर जनता के रक्षा की जिम्मेवारी है. लेकिन भक्षक बनकर जनता को ही मौत के घाट उतार रहे हैं. क्षेत्र के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने में पुलिस प्रशासन अहम भूमिका निभा रहीं है. मृतक के परिजनों को न्याय मिले .
नईम शेख, उपप्रमुख
थाना में युवक की पीट- पीट कर हत्या करना निंदनीय घटना है. प्रशासन पुलिस पदाधिकारियों पर तो कार्रवाई की है. लेकिन मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दें.
मो अाजाद, वार्ड आयुक्त सह कांग्रेस के नगर अध्यक्ष
प्रशासन पूछताछ के नाम पर मानव अधिकार का खुलेआम उल्लंघन कर रहीं है. हिरासत में युवक की हत्या करना दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले की उच्च स्तरीय जांच हो.
मो हसन, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें