वीसी. मुख्य सचिव ने की सभी विभागों की समीक्षा, कहा
Advertisement
बेहतर प्रदर्शन नहीं करने पर बरखास्त होंगे अनुबंध कर्मी
वीसी. मुख्य सचिव ने की सभी विभागों की समीक्षा, कहा लापरवाह कर्मियों को वीसी में मुख्य सचिव ने कड़ी हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि वैसे कर्मियों को चिह्नित कर लिस्ट तैयार कर कार्रवाई करें. साहिबगंज : सूबे की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शनिवार को वीसी के माध्यम से जिले के सभी विभागों में […]
लापरवाह कर्मियों को वीसी में मुख्य सचिव ने कड़ी हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि वैसे कर्मियों को चिह्नित कर लिस्ट तैयार कर कार्रवाई करें.
साहिबगंज : सूबे की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शनिवार को वीसी के माध्यम से जिले के सभी विभागों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सख्ती से कहा कि सभी कर्मियों काे बेहतर-प्रदर्शन करना होगा, जो काम नहीं करेंगे उन सभी अनुबंधित कर्मियों को बरखास्त किया जायेगा. मुख्य सचिव ने मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आपसी सहयोग से काम करने का निर्देश दिया है. बैठक में मुख्य सचिव ने कृषि विभाग द्वारा निर्गत किये जाने वाले फर्टिलाइजर लाइसेंस पर डीसी को नजर रखने और नियमों की जांच करने का निर्देश दिया.
वहीं सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि एमओआइसी का मासिक बैठक प्रखंड में ही करें. सभी उपस्वास्थ्य केंद्र में पानी व बिजली की पूरी व्यवस्था करें और 10 अगस्त को कृमि दिवस मनाने का निर्देश दिया. वहीं कल्याण विभाग को समाज कल्याण के साथ जुड़कर आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं अब डीबीटी को आधार वेस्क करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि बिना आधार का डीबीटी पूर्ण नहीं माना जायेगा. इस समीक्षा से सभी विभागों के पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. सभी विभागों को कर्मियों की स्क्रीनिंग कर कामचोर कर्मियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया. वीसी में रांची से मुख्य सचिव राजबाला वर्मा सहित सभी विभागों के सचिव उपस्थित थे. वहीं साहिबगंज से डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, डीडीसी नैंसी सहाय, एसी अनमोल कुमार सिंह, डीपीआरओ प्रभात शंकर, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, डीसीओ शिवनारायण राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement