27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा व स्‍कॉर्पियो में टक्कर, पांच घायल

बोरियो के शामपुर में हुआ हादसा बरहरवा से बोरियो के रास्ते जा रहे थे बेगूसराय बोरियो की ओर आ रहे हाइवा ने मारी टक्कर बीएसके कॉलेज के प्रोफेसर रामचंद्र प्रसाद हुये घायल हाइवा का चालक व खलासी फरार बोरियो : थाना क्षेत्र के बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के श्यामपुर गांव समीप शुक्रवार की दोपहर तीन बजे […]

बोरियो के शामपुर में हुआ हादसा
बरहरवा से बोरियो के रास्ते जा रहे थे बेगूसराय
बोरियो की ओर आ रहे हाइवा ने मारी टक्कर
बीएसके कॉलेज के प्रोफेसर रामचंद्र प्रसाद हुये घायल
हाइवा का चालक व खलासी फरार
बोरियो : थाना क्षेत्र के बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के श्यामपुर गांव समीप शुक्रवार की दोपहर तीन बजे हाइवा जेएच 4 एल 9480 व सफेद रंग की स्काॅर्पियो जेएच 4जी 3060 में सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में स्काॅर्पियो में सवार बीएसके बरहरवा कॉलेज के प्रोफेसर रामचंद्र प्रसाद सिंह (60 वर्ष), पत्नी शांति देवी (55 वर्ष),ड्राइवर गोपाल कुमार
(30 वर्ष), नतनी शिष्टी कुमारी (13 वर्ष) व नाती आदित्य कुमार (9 वर्ष) घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बोरियो थाना के एएसआई विनय सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को पीसीआर वैन में बैठाकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो पहुंचाया. डॉ बीडी मुर्मू ने घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुये बताया कि घायल प्रो रामचंद्र प्रसाद सिंह के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. वहीं अन्य सभी घायलों को हल्की-फुल्की चोटे आयी है. बहरहाल सभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है. दुर्घटना के तुरंत बाद हाइवा का चालक व खलासी घटना स्थल पर ही हाइवा छोड़ फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार हाइवा चिप्स लोड करने के लिये सीएसआर कैंप जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा बहुत तेज गति में था. संतुलन खो देने के कारण यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार बरहरवा बीएसके कॉलेज के भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रो रामचंद्र प्रसाद सिंह अपनी पत्नी व नाती, नतनी के साथ स्काॅर्पियो में सवार होकर बोरियो के रास्ते बेटे से मिलने बेगूसराय जा रहे थे. इधर बोरियो पुलिस ने हाइवा व स्काॅर्पियो को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें