हादसा . मंडरो प्रखंड के जोकमारी पहाड़ की घटना
Advertisement
हाथी ने एक को कुचला, मौत
हादसा . मंडरो प्रखंड के जोकमारी पहाड़ की घटना शादी कार्यक्रम से घर लौट रहा था मैसा वन विभाग ने तत्काल दिया 25 हजार रुपये हाथी को भगाने में जुटी टीम साहिबगंज : मंडरो प्रखंड के जोकमारी पहाड़ में झुंड से बिछड़े हाथी ने बुधवार रात जोकमारी निवासी मैसा पहाड़िया (45) को कुचल दिया. इससे […]
शादी कार्यक्रम से घर लौट रहा था मैसा
वन विभाग ने तत्काल दिया 25 हजार रुपये
हाथी को भगाने में जुटी टीम
साहिबगंज : मंडरो प्रखंड के जोकमारी पहाड़ में झुंड से बिछड़े हाथी ने बुधवार रात जोकमारी निवासी मैसा पहाड़िया (45) को कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.
मैसा पहाड़िया अपनी पत्नी टूटी पहाड़िन के साथ बगल के ही गांव शेरगाह में शादी कार्यक्रम में गया था. वह बुधवार रात पत्नी के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान उसके सामने हाथी आ गया. हाथी देख कर वह भागने लगा. हाथी ने उसका पीछा किया और पटक दिया. हाथी ने उसके सिर व पेट को कुचल दिया. इससे उसके घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी हाथी से बचकर भाग निकली. इधर, सूचना मिलते ही रेंजर प्रेमचंद शुक्ला, रेंजर कुलपति लाल दास हाथी भगाओ दस्ता के के साथ जोकमारी पहुंचे. मृतक मैसा के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये दिया.
वहीं जिरवाबाड़ी थाना के एएसआइ यशवंत सिंह भी पहुंचे आैर शव का पंचनामा किया. शव को सदर अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम किया. वहीं मैसा की मौत से उसके परिवार व गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं हाथी के उत्पात से जोकमारी सहित आसपास के गांव के लोग अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिये रतजगगा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement