तालझारी : थाना क्षेत्र के धमधमिया पहाड़ से लापता पांच पहाड़िया किशोर को दिल्ली के सरायरोहिला स्टेशन से आरपीएफ ने बरामद कर रेलवे चिल्ड्रेन इंडिया को सौंप दिया. रेलवे चिलड्रेन इंडिया के सदस्य जाबेद खान ने दूरभाष पर तालझारी थाना को सूचना दी. बताया कि थाना क्षेत्र से लापता भीमा पहाड़िया, भीमा मालतो, बिरबल पहाड़िया, केशरी पहाड़िया, लखन मालतो को स्टेशन में लावारिश अवस्था में भटकते हुए बरामद किया गया. सभी की उम्र 14 से 15 वर्ष है.
बच्चों को किसी व्यक्ति ने प्रलोभन देकर दिल्ली लाया था. यहां सभी को एक कमरे में दो दिनों बंध रखा था. जहां से निकल कर बच्चे किसी तरह स्टेशन पहुंचे. सभी बच्चों को सलाम बालक ट्रस्ट में सुरक्षित रखा गया है. पंचायत के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों के प्रमाण पत्र के आधार पर माता या पिता में से एक को बच्चों को सौंपा जायेगा. बच्चों के परिजनों ने अपने बच्चे के गुम होने की शिकायत तालझारी थाना में की थी. थाना प्रभारी रामहरिश निराला ने बताया कि मुखिया से सत्यापित प्रमाणपत्र के साथ आधार कार्ड लेकर दिल्ली परिजनों को भेजा गया है.