विरोध . शराबबंदी को लेकर जामनगर में महिलाओं ने खोला मोरचा
Advertisement
एनएच-80 मुख्य पथ किया जाम
विरोध . शराबबंदी को लेकर जामनगर में महिलाओं ने खोला मोरचा सूबे में शराबबंदी को लेकर महिलाएं आंदोलित हैं. महिलाओं ने राज्य सरकार से शराबबंदी की मांग की है. उनके गुस्से के शिकार अवैध शराब बनाने वाले ज्यादा हो रहे हैं. राजमहल : थाना क्षेत्र के जामनगर में महिलाओं ने रविवार को शराबबंदी के खिलाफ […]
सूबे में शराबबंदी को लेकर महिलाएं आंदोलित हैं. महिलाओं ने राज्य सरकार से शराबबंदी की मांग की है. उनके गुस्से के शिकार अवैध शराब बनाने वाले ज्यादा हो रहे हैं.
राजमहल : थाना क्षेत्र के जामनगर में महिलाओं ने रविवार को शराबबंदी के खिलाफ अभियान चलाया. लाठी-डंडे से लैस महिलाओं की टोली जामनगर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर शराब की बिक्री बलपूर्वक बंद करायी. वहीं अवैध शराब के अड्डे के अलावे किराना दुकान में बिकने वाली शराब को लेकर भी विरोध जताते हुए तोड़-फोड़ की. महिलाओं ने शराब बिक्रेता व शराब पीने वाले को अल्टीमेटम दिया.
एनएच 80 मुख्य पथ को किया जाम
अवैध शराब बिक्री को पूर्णरूप से बंद कराने को लेकर महिलाओं ने राजमहल-उधवा एनएच-80 मुख्य पथ को लगभग एक घंटे तक जाम रखा. थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी के समझाने-बुझाने पर महिलाओं ने जाम हटाया. वहीं एनएच-80 मुख्य पथ पर एक घंटा तक जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने कहा कि महिलाओं के अभियान की सूचना विलंब से मिली. पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस महिलाओं के अभियान में सहयोग करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement