30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना जमीन वालों को भी प्रशासन ने भेजा नोटिस

रोष. सर्वे में गड़बड़ी व मुआवजा नहीं मिलने पर फूटा आक्रोश अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने व सर्वे में गड़बड़ी का आरोप लगाते समदा नाला के ग्रामीणों ने समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. साहिबगंज : अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने व भुगतान कहां से होगा. यह स्पष्ट नहीं होने पर शुक्रवार को सकरीगली […]

रोष. सर्वे में गड़बड़ी व मुआवजा नहीं मिलने पर फूटा आक्रोश

अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने व सर्वे में गड़बड़ी का आरोप लगाते समदा नाला के ग्रामीणों ने समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया.
साहिबगंज : अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने व भुगतान कहां से होगा. यह स्पष्ट नहीं होने पर शुक्रवार को सकरीगली समदा सीज बंदरगाह के सैकड़ों विस्थापित परिवारों का गुस्सा भड़क गया. विस्थापितों ने समाहरणालय का घेरा कर प्रशासन विरोधी नारेबाजी की. ग्रामीण सूरज यादव व शंकर चौधरी ने बताया कि एक तरफ भू-अर्जन पदाधिकारी सबको न्याय देने की बात कहते हैं. वहीं किसी को पूरा परिवार को पुनर्वास नोटिस दिया जा रहा है. किसी के सारे भाइयाें का एक साथ पुनर्वास नोटिस दिया जा रहा है
भू-अर्जन पदाधिकारी से शिकायत की जाती है. तो वे हल्का कर्मचारी समदा नाला राजेंद्र प्रसाद के पास भेज देते हैं. बताते हैं कि सर्वे उन्हीं का किया हुआ है. हल्का कर्मचारी से शिकायत की जाती है तो वे भू-अर्जन पदाधिकारी के पास भेजते हैं. समझ में नहीं आ रहा है कि किसके पास शिकायत करें. बार-बार आवेदन दिया गया है कि लोक परामर्श बैठक में भू-अर्जन तथा पुन:स्थापन कानून 2013 का अनुपालन करते लोगों के जनप्रतिनिधि को विश्वास में लेकर पुनर्वास नोटिस वितरण में पति पत्नी,
अविवाहित, नाबालिग व दूसरे जगह रहनेवाले को नोटिस दिया जा रहा है, जबकि यहां 30 वर्षों से रहनेवाले लोगों के विषय में कहा जा रहा है. आयुक्त से मंजूरी होने के बाद लोगों काे नोटिस दिया जायेगा. जबकि, बहुत बिना जमीन वाले लोगों को नोटिस दिया जा चुका है. बंदरगाह प्रभावित विस्थापित परिवारों ने भू-अर्जन तथा पुनर्वास कानून 2013 का अनुपालन करते जनप्रतिनिधि को विश्वास में लेकर पुनर्वास नोटिस के साथ-साथ जमीन का रजिस्ट्री-पत्र सबको एक नियम लागू करते दिलवाने की मांग की है. नारेबाजी के बाद ग्रामीणों ने एसी अनमोल सिंह को ज्ञापन सौंपा. एसी ने हर संभव जांच कर मदद करने की बात कही.
कौन-कौन थे उपस्थित
कन्हाइ मंडल, फोकल चौधरी, अमर कुमार, श्रवण कुमार, राजकुमार मंडल, सिकंदर मंडल, मिथुन मंडल, सिकंदर कुमार मंडल, विनोद मंडल, विकास मंडल, फेकन मंडल, अर्जुन मंडल, भोला यादव, हजारी यादव, दीपक सिंह, रीमा देवी माता देवी, सुनीता कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें