28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए सांसद व विधायक

कार्यक्रम. उधवा की उत्तर पियारपुर पंचायत में लगा जनता दरबार जनता दरबार में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से सड़क, पुल, बिजली एवं स्कूल व कॉलेज की मांग की. वहीं ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र बनने में हो रही परेशानी व गंगा कटाव की समस्या से भी अवगत कराया. उधवा : प्रखंड क्षेत्र के उत्तर […]

कार्यक्रम. उधवा की उत्तर पियारपुर पंचायत में लगा जनता दरबार

जनता दरबार में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से सड़क, पुल, बिजली एवं स्कूल व कॉलेज की मांग की. वहीं ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र बनने में हो रही परेशानी व गंगा कटाव की समस्या से भी अवगत कराया.
उधवा : प्रखंड क्षेत्र के उत्तर पियारपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में बुधवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला प्रशासन की ओर से जनत दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि राजमहल सांसद विजय हांसदा, क्षेत्रीय विधायक अनंत कुमार अेझा, उपायुक्त शैलेश कुमार चौरसिया, सीएस बी मरांडी एवं अपर समाहर्ता अनमोल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कर्यक्रम में उपस्थित लोगों को जिला के अधिकारी बारी-बारी से विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी. इस क्रम में सीएस बी मरांडी ने जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव,
गंभीर बीमारी में दी जाने वाली सरकारी सहायता जैसी योजनाअें पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दो से तीन महीने में पियारपुर स्थित पीएचसी में प्रसव की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक ललन कुमार रजक ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला, जिला शिक्षा अधीक्षक, श्रम अधीक्षक, जिला वन पदाधिकारी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. इसके बाद जनसंवाद किया गया. उपस्थित लोगों ने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं बतायी. जिसमें मुख्य रूप से सड़क, पुल, बिजली एवं स्कूल व कॉलेज की मांग शामिल है. जनसंवाद के दौरान किसी भी जनकल्याणकारी योजना की शिकायत नहीं की गयी. ग्रामीण मैमुल हक ने सवाल उठाया कि वर्ष 2003 में क्षेत्र के लोगों को शेरशाहवादी जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता था. वर्तमान में शेरशाहवादी जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. जिस पर उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में सरकार को सूचित किया गया है. जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा. वहीं ग्रामीण मो इरफान अली ने मंचासीन सांसद एवं विधायक से क्षेत्र के नासघाट से खतियाकाना प्राथमिक विद्यालय तक सड़क निर्माण की मांग की. वहीं मो बदरूद्दीन ने कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है गंगा कटाव. बाढ़ के समय में रफाटोला से श्रीधर 10 नंबर तक लगभग 17 किमी में कटाव होता है. जिससे निबटने के लिये कटावरोधी कार्य किया गया. परंतु अब भी लगभग पांच किमी में गंगा कटावरोधी कार्य नहीं हुआ है. जिस पर पदाधिकारी ने कहा कि कार्य प्रगति पर है. जल्द ही कार्य पूर्ण होगा. वहीं मो नसीरूद्दीन ने कहा कि सन 1973 ई0 में निर्गत जमीन का चेक रहने के बावजूद निवास प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है. इस पर सीओ यामुन रविदास ने कहा कि सरकारी नियमानुसार केवल स्कूल से निर्गत प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही निवास प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सकता है. वहीं अताउर रहमान ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की स्थिति दयनीय है. एक करोड़ 10 लाख की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बेकार पड़ा हुआ है. इस संबंध में विद्युत विभाग के कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं होने के कारण विद्युत से संबंधित जानकारी नहीं दी जा सकी. वहीं सीएस ने जबाव देते हुए कहा कि जल्द ही पीएचसी पियारपुर में संचालन प्रारंभ कराया जायेगा. वहीं मन्नान शेख ने कहा कि क्षेत्र में धनिया, कालाजीरा सहित कई फसलों की उपज होती है. इसका बाजारी मूल्य काफी कम मिलता है. परंतु चावल, तेल आदि की दरों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे क्षेत्र के लोगों की आर्थिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है. मोदिन हुसैन ने कहा कि विधायक जी ने वादा किया था कि पढ़ने के लिये अब बच्चों को बाहर जाने की आवश्यक नहीं होगी. अब क्षेत्र में कॉलेज की सुविधा दी जायेगी. इस संबंध में विधायक श्री ओझा ने कहा कि दो से तीन महीने में राजमहल में मॉडल कॉलेज एवं उधवा व राजमहल मॉडल हाई स्कूल की नींव रखी जायेगी. वहीं मो0 असरफ अली ने क्षेत्र के किसानों के लिये सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.
समस्याओं का होगा निदान: डीसी
उपायुक्त शैलेश कुमार चौरसिया ने जनता दरबार कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आदर्श ग्राम की नींव रखी गयी है. जनता की सारी परेशानी और विचारों से रूबरू होने के बाद यहां की समस्याओं के निदान के लिये योजना तैयार की जायेगी.
सांसद ने कहा
राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कार्यक्रम में कहा कि उधवा प्रखंड के बीचोंबीच उत्तर पियारपुर पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम के लिये चुना गया है. सभी विभागों की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी. जिससे अन्य पंचायतों के लोग भी लाभान्वित होंगे.
जनता दरबार में 18 विभाग के स्टॉल लगाये गये
उत्तर पियारपुर पंचायत में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, निर्वाचन कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित 18 विभागों के स्टॉल लगाये गये. जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं से जुड़ी आवेदन जमा लिये गये. वहीं कार्यक्रम में विद्युत विभाग के नमामि गंगे यूएनडीपी के स्टॉल नहीं लगाये गये थे. और न ही विद्युत विभाग व नमामि गंगे परियोजना के कोई अधिकारी उपस्थित हुए.
कौन-कौन थे उपस्थित
राजमहल एसडीओ चिंटु दोरांय बुरू, बीडीओ अविनाश पुर्णेंदू, सीओ यामुन रविदास, डीपीआरओ प्रभात शंकर, जीपीएस अभय कुमार गुप्ता, बीपीओ अभिषेक आनंद, प्रखंड प्रमुख बसंती हांसदा, उपप्रमुख जि याउल शेख, पंचायत सचिव अनिल राय, मुखिया सायराबानो बीवी, झामुमो जिलाध्यक्ष नुरूल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष रेजाउल शेख, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सरकार, ललन कुमार राय सहित अन्य मौजूद थे.
उधवा दियारा में पहुंचेगी बिजली: विधायक
विधायक अनंत ओझा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 70 साल गुजर जाने के बाद भी दियारा क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है. लेकिन इस ओर पहल की जा रही है. एक साल के अंदर उधवा दियारा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. क्षेत्र में कॉलेज व मॉडल हाई स्कूल का निर्माण कराया जायेगा. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में आवागमन के लिये अच्छी सड़कें नहीं थी. कई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से श्रीधर 10 से प्राणपुर होते हुए पियारपुर से अमानत होते हुए अनुमंडल तक सड़क का निर्माण कराया जायेगा. जिसकी प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें