पहल. मामला निश्चिंतपुर से डोमपाड़ा तक जाने वाली सड़क का
Advertisement
श्रमदान कर बना दी लाइफ लाइन
पहल. मामला निश्चिंतपुर से डोमपाड़ा तक जाने वाली सड़क का 15 दिनों में बनायी 500 मीटर सड़क बरहरवा : सरकारी दफ्तरों व नेताओं के घर का चक्कर काटने के बाद थक हारकर ग्रामीणों ने श्रमदान कर करीब 500 मीटर लंबी सड़क बना दी. मामला बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के पथरिया पंचायत अंतर्गत निश्चिंतपुर से डोमपाड़ा तक […]
15 दिनों में बनायी 500 मीटर सड़क
बरहरवा : सरकारी दफ्तरों व नेताओं के घर का चक्कर काटने के बाद थक हारकर ग्रामीणों ने श्रमदान कर करीब 500 मीटर लंबी सड़क बना दी. मामला बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के पथरिया पंचायत अंतर्गत निश्चिंतपुर से डोमपाड़ा तक जाने वाली सड़क का है.
बता दें यहां के ग्रामीणों को बाजार जाने के लिये बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी होती थी. ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सड़क बनाने की मांग कई बार की, लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं की गयी. इससे थक हार कर ग्रामीणों ने आपस में कुछ धन संग्रह कर श्रमदान से सड़क बना डाली. हालांकि यह सड़क अभी भी पक्की नहीं बनी है.
कच्ची सड़क ही ग्रामीणों की आवागमन के लिये तैयार है. निश्चितपुर गांव के बागतीटोला, कुम्हारटोला, तेलीटोला व चंदापोखर टोला मिलाकर करीब 500 घर है. इन टोले के ग्रामीणों को सड़क नहीं रहने से परेशानी होती है. गांव में चारपहिया वाहन नहीं आता है और न ही कोई सुविधा ही मिलती है. प्रसव पीड़ा व बीमार महिलाओं को अस्पताल पहुंचने में भी काफी परेशानी होती है. सड़क बन जाने से ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिलेगी. ग्रामीण व जागरण युवा क्लब के पीनाकी साह, अशोक साह, भरत साह, गणेश साह, डहरू साह, सुबोल साह, कालू साह सहित अन्य ने बताया कि सरकारी व्यवस्था से वे लोग तंग आ चुके हैं. डिजिटल इंडिया का सपना दिखाने वाली सरकार एक सड़क बनाने में सक्षम नहीं है. इस कारण वे लोग थकहार कर श्रमदान से सड़क बना दी. 15 दिनों तक लगातार मेहनत के बाद मिट्टी मोरम की सड़क ग्रामीणों ने बनायी है.
कहते हैं पदाधिकारी
बीडीओ सदानंद महतो ने कहा कि पक्की सड़क बनाने को लेकर पहल की जायेगी. अगर ग्रामीण श्रमदान कर सड़क बनायी हैं तो काफी सराहनीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement