साहिबगंज : बोरियो जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बिजुलिया पहाड़ के पास मंगलवार की शाम हाथी ने पहाड़िया युवक को अपना निशाना बनाया. मिली जानकारी के अनुसार, सूरजा पहाड़िया (25), पिता चुल्हवा पहाड़िया बेतौना में वन विभाग द्वारा नर्सरी से काम कर लौट रहा था. गांव पहुंचते ही अंधेरा हो गया. इसी बीच हाथी ने युवक को देख आक्रामक होते हुए सुरजा पर आक्रमण कर दिया. इससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. दूसरे दिन सूचना पाकर बोरियो थाना के अनि मनोज सिंह, एमडी होरोथाना व वन विभाग के रेंजर अधिकारी रवींद्र तिवारी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक के परिजन को सहायता राशि दी गयी.
Advertisement
बोरियो में हाथी ने कुचल कर युवक को मार डाला
साहिबगंज : बोरियो जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बिजुलिया पहाड़ के पास मंगलवार की शाम हाथी ने पहाड़िया युवक को अपना निशाना बनाया. मिली जानकारी के अनुसार, सूरजा पहाड़िया (25), पिता चुल्हवा पहाड़िया बेतौना में वन विभाग द्वारा नर्सरी से काम कर लौट रहा था. गांव पहुंचते ही अंधेरा हो गया. इसी बीच हाथी ने युवक […]
बोरियो में हाथी ने…
ग्रामीणों ने की पत्नी को नौकरी की मांग : मृतक अपने पीछे दो बच्चा को छोड़ गया है. उसकी पत्नी चोलो पहाड़िन गर्भवती है. गांव के सोमरा पहाड़िया, चुल्हवा पहाड़िया, शकरा पहाड़िया, जीछू पहाड़िया, मैसा पहाड़िया सहित दर्जनों गांव के लोगों ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले, उनकी पत्नी को नौकरी व बच्चा को मुक्त शिक्षा सरकार उपलब्ध करायें. वहीं पहाड़िया नेता हीरालाल पहाड़िया ने सरकार से मांग की है कि ऐसे पागल हाथी को या तो सरकार मार दे या फिर कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें, नहीं तो आंदोलन होगा.
अब तक हाथी ने आठ लोगों को बनाया निशाना
मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया है, शेष राशि जल्द दी जायेगी. वहीं हाथी को भगाने का कार्य किया जा रहा है.
मनीष तिवारी, डीएफओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement