20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश

Weather Forecast LIVE Update Today: आगामी 15 सितंबर से वापसी से पहले मानसून (Monsoon) झारखंड (Jharkhand) पर मेहरबान हो गया है. बुधवार की रात से झारखंड के लगभग सभी जिलों में शुरू हुई बारिश (Rain) शुक्रवार (21 अगस्त, 2020) को तीसरे दिन भी जारी रही. लगातार तीन दिन की बारिश में झारखंड की कई नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है. कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है. कहीं पेड़ उखड़कर बीच सड़क पर गिर गया, तो कहीं बिजली के तार टूटकर सड़क पर गिर गये. गुरुवार राजधानी रांची समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है. लगातार वर्षापात से गढ़वा (Garhwa) में सोन नदी (Sone River) उफान पर है, तो पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) के सारंडा (Saranda) में छोटी-छोटी नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची (Ranchi) में 100 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है. एक जून से अब तक रांची में 950 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है. पूरे राज्य की बात करें, तो 20 अगस्त तक प्रदेश में कुल 628.9 मिमी वर्षा हुई है. हालांकि, यह इस काल में होने वाली सामान्य वर्षा 725.3 मिमी से बहुत कम है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र (Meteorological Center) ने बताया है कि देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, गोड्डा, सरायकेला, खूंटी, गुमला व चतरा में पिछले 24 घंटे में कम बारिश हुई है. शेष 12 जिलों में सामान्य व मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गयी है. लातेहार, पलामू व रामगढ़ जिला में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश हुई. झारखंड में मौसम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

रांची-टाटा रोड 36 घंटे से जाम, तीन किमी तक लगी वाहनों की कतार

रांची-टाटा मार्ग (एनएच-33) पर उलीडीह (रोलाडीह) के समीप गुरुवार को भारी बारिश में डायवर्सन बह गया था. इसके चलते शुक्रवार को दूसरे दिन भी वाहनों का आवागमन बाधित रहा. डायवर्सन के दोनों ओर लगभग तीन किमी तक वाहनों की कतार लग गयी है. छोटे वाहन वैकल्पिक रास्ते से किसी तरह निकल रहे हैं, पर बड़े वाहन जाम में फंसे हुए हैं. मामले में एनएचएआइ के इंजीनियर अभिजीत कुमार दास का कहना है कि कंपनी के लोग डायवर्सन बनाने में लगे हैं. उम्मीद है शनिवार से इस मार्ग पर आवागमन सुचारु हो जायेगा.

बारिश से बह गया पुलिया का एप्रोच पथ

Jharkhand Weather Forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश
Jharkhand weather forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश 1

हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड में दो दिन की लगातार बारिश से गरसुला पंचायत स्थित डुमरबेड़ा गांव में पुलिया का एप्रोच पथ बह गया. वहीं बिजली का एक खंभा भी गिर गया. इससे दिन भर बिजली कटी रही.

रांची में वज्रपात से महिला की मौत

राजधानी रांची के सोनाहातू प्रखंड स्थित कोड़ाडीह गांव के निवासी इंद्रजीत महतो के पत्नी प्रमिला देवी (27) की वज्रपात से शुक्रवार को मौत हो गयी. वह खेत में धान की रोपनी कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात हुआ और प्रमिला देवी उसकी चपेट में आ गयी. एक अन्य महिला घायल हो गयी है.

सिमडेगा, दुमका तथा जामताड़ा में दो तीन घंटे में बारिश की संभावना

Jharkhand Weather Forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश
Jharkhand weather forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश 2

मौसम विभाग ने ताजा तात्कालिक बुलेटिन जारी किया है. इसमें कहा है कि सिमडेगा, दुमका तथा जामताड़ा में दो-तीन घंटे के में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है.

रांची : गेतलसूद डैम का जलस्तर बढ़ा, रेडियल गेट खोला गया

Jharkhand Weather Forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश
Jharkhand weather forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश 3

झारखंड की राजधानी रांची स्थित गेतलसूद डैम का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से एक रेडियल गेट को खोलना पड़ा.

23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक के जो संकेत मिल रहे हैं, उसके अनुसार 23 अगस्त यानी रविवार को बंगाल की खाड़ी में फिर निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. इसकी वजह से कई जगहों पर जमकर बारिश हो सकती है.

कोल्हान प्रमंडल में थोड़ी देर में शुरू हो सकती है बारिश

Jharkhand Weather Forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश
Jharkhand weather forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश 4

कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में कुछ जगहों पर थोड़ी देर में बारिश शुरू हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है. इसलिए लोग सावधान रहें. जरूरी न हो, तो घर से बाहर नहीं निकलें. खूंटी के लिए भी मौसम विभाग ने यही चेतावनी जारी की है.

धनबाद और बोकारो के लिए मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

Jharkhand Weather Forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश
Jharkhand weather forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश 5

धनबाद और बोकारो के लिए मौसम केंद्र ने शुक्रवार को चेतावनी जारी की. तात्कालिक चेतावनी में कहा गया है कि इन दोनों जिलों में एक-दो घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित जगहों पर शरण ले लें. पेड़ या बिजली के खंभे से दूर रहें. मौसम सामान्य होने तक किसान अपने खेतों में न जायें.

रांची और खूंटी में मेघ गर्जन के साथ वर्षा एवं वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Weather Forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश
Jharkhand weather forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश 6

राजधानी रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए रांची और खूंटी जिलों में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे के वर्षा की संभावना जतायी है. कहा है कि इन जगहों पर मेघ गर्जन तथा वज्रपात हो सकता है. इसलिए लोग सुरक्षित जगहों पर रहें. किसान खेतों में न जायें.

सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में वर्षा और वज्रपात की चेतावनी

रांची स्थित मौसम केंद्र ने चेतावनी दी है कि सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिला में कुछ ही देर में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. वर्षा के साथ वज्रपात की भी संभावना है. इस दौरान मेघ भी गरजेंगे.

भारी बारिश की वजह से खपरैल का मकान गिरा

गढ़वा जिला के रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत अंतर्गत दुधवनिया गांव के कुलदीप बियार का खपड़ैल का मकान लगातार और भारी बारिश की वजह से गिर गया. कुलदीप मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है. आर्थिक स्थित ऐसी नहीं कि अब अपना घर बना सके. पत्नी और बच्चों के साथ पड़ोसी के घर में उसने शरण ले रखी है. सीओ को आवेदन देकर तत्काल आपदा प्रबंधन के तहत सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

गढ़वा की सड़कें हुईं बदहाल

Jharkhand Weather Forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश
Jharkhand weather forecast : रांची में वज्रपात से महिला की मौत, 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा लो प्रेशर एरिया, जमकर होगी बारिश 7

लगातार बारिश और रख-रखाव के अभाव की वजह से गढ़वा जिला के रमना प्रखंड मुख्यालय में सड़कें बदहाल हो गयी हैं. गुरुवार से शुक्रवार तक रुक-रुककर बारिश होती रही. फलस्वरूप मुख्य सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे में पानी जम गया. यदि सड़क पर थोड़ा-बहुत भी जलजमाव होता है, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

Weather Forecast LIVE Update Today: रांची : आगामी 15 सितंबर से वापसी से पहले मानसून (Monsoon) झारखंड (Jharkhand) पर मेहरबान हो गया है. बुधवार की रात से झारखंड के लगभग सभी जिलों में शुरू हुई बारिश (Rain) शुक्रवार (21 अगस्त, 2020) को तीसरे दिन भी जारी रही. लगातार तीन दिन की बारिश में झारखंड की कई नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है. कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है. कहीं पेड़ उखड़कर बीच सड़क पर गिर गया, तो कहीं बिजली के तार टूटकर सड़क पर गिर गये. गुरुवार राजधानी रांची समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है. लगातार वर्षापात से गढ़वा (Garhwa) में सोन नदी (Sone River) उफान पर है, तो पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) के सारंडा (Saranda) में छोटी-छोटी नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची (Ranchi) में 100 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है. एक जून से अब तक रांची में 950 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है. पूरे राज्य की बात करें, तो 20 अगस्त तक प्रदेश में कुल 628.9 मिमी वर्षा हुई है. हालांकि, यह इस काल में होने वाली सामान्य वर्षा 725.3 मिमी से बहुत कम है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र (Meteorological Center) ने बताया है कि देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, गोड्डा, सरायकेला, खूंटी, गुमला व चतरा में पिछले 24 घंटे में कम बारिश हुई है. शेष 12 जिलों में सामान्य व मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गयी है. लातेहार, पलामू व रामगढ़ जिला में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश हुई. झारखंड में मौसम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें