14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Awas Yojana Scheme: झारखंड के टानाभगतों के लिए खुशखबरी, बनेंगे तीन कमरों के पक्के मकान

PM Awas Yojana Scheme, PM Awas Yojana News for Tana Bhagat Approved House: राज्य के टाना भगतों के लिए तीन कमरों के 543 आवास स्वीकृत

Tana Bhagat Approved House, PM Awas Yojana Scheme, रांची न्यूज़: राज्य के टाना भगतों के लिए 543 आवास स्वीकृति किये गये हैं. चतरा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, पलामू और रांची जिले के लिए ये आवास स्वीकृत हुए हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने कुल 620 आवासों के लिए स्थायी प्रतीक्षा सूची बनायी थी. इसमें से 42 के आवेदन को अयोग्य पाया गया. यानी पीएम आवास योजना के तहत आवास पाने के लिए ये आवेदक अहर्ता पूरी नहीं कर रहे थे. ऐसे में इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया.

वहीं 35 ऐसे आवेदक थे, जो आवास लेने के लिए इच्छुक नहीं थे या योजना के लिए ज्यादा राशि की मांग कर रहे थे. ऐसे में 543 आवेदकों को ही लाभुक बनाया गया. स्वीकृत आवासों में से कुछ में काम शुरू करा दिया गया है. शेष पर काम शुरू कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

Tana Bhagat Approved House Update: काफी अरसे से हो रही थी मांग

टाना भगत को आवास उपलब्ध कराने की मांग काफी समय से हो रही थी. टाना भगतों ने अपनी मांगें सरकार के पास रखी थी. उन्हें आवास उपलब्ध कराने के बाबत राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास विभाग से आग्रह किया था. इसके बाद विभाग ने स्वीकृति दी है.

Tana Bhagat House Scheme: एक और कमरा बनेगा

योजना के तहत दो कमरे का पीएम आवास बनाना है, लेकिन टाना भगत के मामले में विशेष रूप से तीन कमरे बनाये जायेंगे. यानी एक अतिरिक्त कमरे की स्वीकृति दी गयी है. सरकार ने उन्हें विशेष लाभ देने के लिए ऐसा किया है. अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार के कन्वर्जेंस से आवास योजना का काम होता है. टाना भगत के लिए अतिरिक्त राशि देने की जिम्मेवारी राज्य सरकार उठायेगी. पूर्व में आवास बड़ा देने की बात सरकार के समक्ष रखी गयी थी. इसके बाद ही सरकार ने एक अतिरिक्त आवास देने का फैसला लिया.

Tana Bhagat Approve House Update: किस जिले में कितने आवास बनेंगे

जिला स्थायी सूची आवास

चतरा 72 72

गुमला 149 125

सिमडेगा 17 17

खूंटी 45 45

लोहरदगा 131 96

लातेहार 103 103

पलामू 23 23

रांची 80 62

कुल 620 543

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें