रांची. राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रविकुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन संचालन के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में किसी प्रकार व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर अविलंब निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि मतदाताओं की जागरूकता के लिए किये जा रहे कार्यों की लगातार माॅनिटरिंग की जाये. 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं, दिव्यांगजनों व मतदान केंद्रों तक पहुंच पाने में अक्षम मतदाताओं को चिह्नित कर उनके मताधिकार के प्रयोग को सुगम बनाने के लिए पहले से तैयारी करने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. सभी मतदान केंद्रों के लिए मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करायें. जिले में हर स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का स्पष्ट भौतिक आकलन करें. एंबुलेंस को उपयोग के लिए तैयार रखें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों के लिए अलग से अधिकारियों को नामित करते हुए बीएलओ से समन्वय कर मतदाता जागरूकता समूहों की बैठक करा कर मतदाताओं की उदासीनता दूर करने के लिए प्रभावी प्रयास करने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुगम मतदान की सुविधा के लिए लगाये जानेवाले स्वयंसेवकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड के प्रभारियों के नाम को अंतिम रूप देने काे कहा. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी मतदान केंद्र जागरूकता समूह को सक्रिय करने का निर्देश दिया. शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता समूहों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों व गैर राजनैतिक नागरिक समूहों के साथ बैठक कर मतदाताओं की जागरूकता के लिए कार्य करने की जरूरत बतायी. श्री रविकुमार ने जिलों को आयोग द्वारा संचालित एंप व पोर्टल पर रियल टाइम एंट्री का निदेश दिया. बैठक में पोस्टल बैलेट, वाहन प्रबंधन, मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, निर्वाचन हेतु कार्मिकों का प्रबंधन आदि कार्यों को समय से पूरा करने को कहा. मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह व अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ नेहा अरोड़ा भी उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों पर उपायुक्त सुनिश्चित करें कार्रवाई : सीइओ
सीएओ के रविकुमार ने निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन संचालन के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में व्यवधान उत्पन्न करनेवालों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
