33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CISCE जोनल योग प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल बना चैंपियन

सीआईएससीईजोनल योग प्रतियोगिता में मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल के बच्चों ने बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 21 पदक जीतकर अपने स्कूल को चैंपियन बनाया. प्रतियोगिता में बोर्ड से मान्यताप्राप्त सभी स्कूलों के बच्चे शामिल हुए थे.

सीआईएससीई बोर्ड (Council for the Indian School Certificate Examinations) की ओर से आयोजित रांची जोन योग प्रतियोगिता 2023 (RANCHI ZONE YOGA COMPETITION-2023) में मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल के बालक-बालिकाओं ने परचम लहरा दिया. कारमेल स्कूल सामलौंग में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध रांची के सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था.

मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल (Metas Adventist School) के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वर्गों में आयोजित योग प्रतियोगिता में 21 मेडल जीते. इतना ही नहीं, बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में इस स्कूल को विजेता घोषित किया गया. स्कूल के प्राचार्य डॉ एसडीडी नायड़ू ने सीआईएससीई काउंसिल को योग को कोर्स में विषय के रूप में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया.

स्कूल के प्राचार्य ने अपने स्कूल के विजेता बच्चों के साथ-साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. डॉ नायडू ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने स्कूल में योग को विषय के रूप में लागू करें, ताकि बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें.

इस अवसर पर स्कूल की योग टीचर राफिया नाज ने कहा कि यह परिणाम बच्चों की मेहनत का नतीजा है. जो जीते हैं, उन्हें बधाई और जो विजेता नहीं बन पाये, वो हारे नहीं हैं. जो बच्चे जीते हैं, उन्होंने अन्य बच्चों से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया. इसलिए जो बच्चे मेडल नहीं जीत पाये, उन्हें थोड़ा और मेहनत करने की जरूरत है. अगली प्रतियोगिता में वे भी मेडल जीतेंगे, ऐसा उन्हें विश्वास है.

राफिया ने कहा कि हमें अपना बेस्ट एफर्ट देना चाहिए. जीत और हार हमारे हाथ में नहीं है. आप सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया. आपमें जिसने सबसे बढ़िया किया, उसे विजेता घोषित किया गया है. आप योग को अपने जीवन का अंग बनायें. आप देश के बेहतर नागरिक बनेंगे और हमारे राष्ट्र को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभायेंगे.

इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम उम्र के वर्ग में शुभमन कुमार, ऋतुराज भास्कर, दिव्या माजी ने पदक जीते, जबकि 17 साल से कम उम्र के वर्ग में चंचल मुंडा, युवराज भास्कर, खुशबू कुमारी और अंकित कुमार ने मेडल जीते. वहीं अंडर-19 में अनुराग गंझू, विष्णु कुमार, मुफीद अंसारी और अनामिका बेसरा ने मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया.

इन बच्चों ने स्कूल के लिए जीता मेडल

अंडर-14

शुभम कुमार (एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल), ऋतुराज भास्कर (एक गोल्ड और एक सिल्वर) और दिव्या माजी (एक गोल्ड और एक सिल्वर).

अंडर-17

  • चंचल मुंडा (2 गोल्ड मेडल), युवराज भास्कर (2 गोल्ड मेडल), अंकित कुमार (गोल्ड और ब्रोंज मेडल) और खुशबू कुमारी (गोल्ड मेडल).

अंडर-19

  • विष्णु कुमार (एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल), मुफीद अंसारी (गोल्ड मेडल), अनुराग गंझू (सिल्वर मेडल) और अनामिका बेसरा (सिल्वर मेडल).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें