रांची़ लालपुर थाना क्षेत्र के पीएंंडटी कॉलोनी के समीप किराये के मकान में रहने वाले मजदूर छोटू गंझू को कोकर के भाभा नगर निवासी रंजीत महताे ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया था. उसे रिम्स में भरती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस संंबंध में छोटू गंझू की पत्नी के बयान पर रंजीत महतो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शनिवार की रात 9:30 बजे छोटू गंझू होटल में काम कर पीएंडटी काॅलोनी हाेते हुए अपने किराये के मकान में जा रहा था. उसी समय रंजीत महतो ने उसे रोका और पेट में चाकू मार दिया. इसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली, तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने छोटू महतो को रिम्स में भर्ती कराया. इधर, मृतक की पत्नी ने पुलिस काे बताया कि रंजीत महतो पीएंडटी कॉलोनी के समीप उनलोगों के साथ किराये के मकान में साथ रहता था. उसी समय मृतक व उनके बीच विवाद हुआ था. उसके बाद मकान मालिक ने रंजीत को निकाल दिया था. फिर वह कोकर में रहने चला गया. वर्तमान में वह पागलों की तरह इधर-उधर घूमता रहता है. पुलिस के अनुसार आरोपी अपने घर में नहीं रहता है. लावारिस की तरह कभी मेन रोड, तो कभी स्टेशन में जाकर सो जाता है.
चाकू मारने से घायल मजदूर की रिम्स में मौत
लालपुर थाना क्षेत्र के पीएंंडटी कॉलोनी के समीप किराये के मकान में रहने वाले मजदूर छोटू गंझू को कोकर के भाभा नगर निवासी रंजीत महताे ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement