27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Job Alert Jharkhand : झारखंड की 12 हजार महिलाओं को मिलेगा रोजगार, इस कंपनी ने किया झारखंड सरकार के साथ करार

झारखंड की 12 हजार महिलाओं को कोयंबटूर स्थित केपीआर मिल्स ने रोजगार देने की बात कही है, राज्य सरकार शीघ्र ही केपीआर मिल्स के साथ एमओयू करेगी.

job in jharkhand, private jobs in jharkhand रांची : झारखंड की 12 हजार महिलाओं को इस वर्ष रोजगार मिल सकेगा. देश-विदेश में यार्न (धागा), फैब्रिक्स (कपड़ा) व गारमेंट्स (परिधान) बनानेवाली कंपनियों में प्रमुख कोयंबटूर स्थित केपीआर मिल्स ने झारखंड सरकार से राज्य की 12 हजार महिलाओं को रोजगार देने की बात कही है. प्रथम चरण में राज्य सरकार ने झारखंड की छह हजार युवतियों/महिलाओं को कोयंबटूर भेजने का निर्णय लिया है. इस बाबत राज्य सरकार शीघ्र ही केपीआर मिल्स के साथ एमअोयू करेगी.

इस संबंध में राज्य सरकार व कंपनी के बीच बातचीत हो चुकी है. एमअोयू की जिम्मेवारी श्रम, रोजगार प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग को दी गयी है. एमओयू के तहत नियम व शर्तों से संबंधित प्रस्ताव पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रस्ताव को फिलहाल विधि विभाग के पास भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इस माह एमअोयू की तारीख तय कर ली जायेगी.

रहने, खाने-पीने के साथ प्रतिमाह 12 हजार रुपये मिलेंगे : केपीआर कंपनी ने झारखंड की युवतियों/महिलाअों को ट्रेनिंग के साथ शुरू में 12 हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही संबंधित युवतियों/महिलाओं के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था कंपनी ही करेगी. कंपनी द्वारा संबंधित युवतियों/महिलाओं को मेडिकल सहित अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी.

नियोजनालय व कौशल विकास केंद्र से निबंधित को प्राथमिकता : जिन युवतियों/महिलाओं का नाम राज्य के नियोजनालय में निबंधित है या जिन्होंने राज्य कौशल विकास मिशन द्वारा विभिन्न केंद्रों से गारमेंट्स से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उन्हें रोजगार दिलाने में प्राथमिकता दी जायेगी. चयन होने के बाद संबंधित कंपनी द्वारा भी प्रशिक्षण दिलाया जायेगा.

देश की शीर्ष 500 कंपनियों में शामिल है केपीआर मिल्स

केपीआर कंपनी भारतीय बाजार के ब्रांड नेम एफएएसअो के तहत 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक आंतरिक वस्त्र, बाह्य परिधान, धागों से बुने हुए परिधान का व्यापार करती है. देश की शीर्ष 500 कंपनियों में केपीआर मिल्स लिमिटेड शामिल है. सिंगापुर में इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार कार्यालय है. केपीअार मिल्स कपड़ा के साथ-साथ चीनी का भी उत्पाद करती है. कई क्षेत्रों में पवन चक्की भी चलती है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें