20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi में गैस कनेक्शन लेना अब होगा महंगा, सिक्योरिटी डिपॉजिट के देने होंगे 2200 रुपये

नया गैस कनेक्शन लेना अब महंगा पड़ेगा. क्योंकि, सिक्योरिटी डिपॉजिट (सुरक्षित राशि) की राशि में वृद्धि कर दी गयी है. अब ग्राहकों को 14.2 किलो घरेलू सिलिंडर के कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 1,450 रुपये की जगह 2,200 रुपये देने होंगे.

Ranchi News Updates: नया गैस कनेक्शन लेना अब महंगा पड़ेगा. क्योंकि, सिक्योरिटी डिपॉजिट (सुरक्षित राशि) की राशि में वृद्धि कर दी गयी है. अब ग्राहकों को 14.2 किलो घरेलू सिलिंडर के कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 1,450 रुपये की जगह 2,200 रुपये देने होंगे. इस प्रकार अब 750 रुपये अधिक लगेंगे. वहीं, दो सिलिंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 4,400 रुपये देने होंगे. नयी दर गुरुवार से ही लागू होगी. लगभग 10 साल बाद सिलिंडर के सिक्योरिटी डिपॉजिट में वृद्धि की गयी है. पिछली बार नौ अक्तूबर 2012 को सिक्योरिटी डिपॉजिट 1,250 रुपये से बढ़ा कर 1,450 रुपये किया गया था.

पांच किलो के लिए अब 1,150 रुपये लगेंगे

पांच किलो के लिए अब प्रति सिलिंडर 350 रुपये अधिक लगेंगे. ग्राहकों को प्रति सिलिंडर 800 रुपये की जगह 1,150 रुपये देने होंगे. रेगुलेटर के सिक्योरिटी डिपॉजिट में भी 100 रुपये की वृद्धि की गयी है. अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये देने होंगे.

उज्ज्वला के तहत दूसरा सिलिंडर लेने पर नयी दर लगेगी

सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला कनेक्शन में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की है. इसमें पुरानी दर ही लागू होगी. जबकि, इसी कनेक्शन में डीबीसी यानी दूसरा सिलिंडर का कनेक्शन लेने पर नयी दर लागू होगी. यानी ऐसे ग्राहकों को 2,200 रुपये देने होंगे.

14.2 किलो के लिए नयी दर

सिक्योरिटी दर 2200

गैस रिफिल की कीमत 1060

पाइप 190

ब्लू बुक कार्ड 59

हॉट प्लेट इंस्पेक्शन चार्ज 236

इंस्टॉलेशन चार्ज 118

नोट : गैस एजेंसी से चूल्हा लेने पर हॉट प्लेट इंस्पेक्शन चार्ज नहीं लगेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

नये गैस कनेक्शन के लिए नयी दर गुरुवार से लागू होगी. 14.2 किलो सिलिंडर के लिए 1450 रुपये की जगह 2200 रुपये देने होंगे. रेगुलेटर के लिए 250 रुपये लगेंगे.

-मो आमीन, डिविजनल

एलपीजी हेड इंडेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें