27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand CM House: रांची के इस जगह पर बनेगा मुख्यमंत्री का नया आवास, जानें क्या-क्या रहेगी सुविधा

मौजूदा मुख्यमंत्री आवास झारखंड अलग राज्य के पहले आयुक्त आवास था. अलग राज्य गठन के बाद इसे सीएम आवास बना दिया गया. सीएम आवास और सीएमओ मिला कर लगभग 22 एकड़ की भूमि है. मुख्यमंत्री आवास (CM House) अब नया बनेगा. नये सिरे से डिजाइन कर बनाया जायेगा.

Jharkhand News: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास (CM House) अब नया बनेगा. इस पूरे परिसर को नये सिरे से डिजाइन कर बनाया जायेगा. भवन निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. कंसल्टेंट चयन के लिए निविदा भी जारी कर दी गयी है. कंसल्टेंट को डिजाइन और डीपीआर बना कर देना है. पूछे जाने पर भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

मौजूदा मुख्यमंत्री आवास झारखंड अलग राज्य के पहले आयुक्त आवास था. अलग राज्य गठन के बाद इसे सीएम आवास बना दिया गया. सीएम आवास और सीएमओ मिला कर लगभग 22 एकड़ की भूमि है. बताया गया कि पुराना मकान सुरक्षा के लिहाज उपयुक्त नहीं है. अब नये सिरे से मकान को डिजाइन किया जायेगा, जिसमें चहारदीवारी भी शामिल होगी. नया मकान भूकंपरोधी भी होगा. साथ ही आधुनिक सुरक्षा मानकों से युक्त होगा.

मीटिंग हॉल और लाउंज भी होगा

नये आवास को इस तरह डिजाइन किया जायेगा, ताकि कोई बड़ी मीटिंग भी यहां आयोजित हो सके. इसके लिए मीटिंग हॉल भी बनाया जायेगा. इसके अलावा लाउंज और विजिटर हॉल भी बनाया जायेगा. प्रेस रूम भी होगा, जहां सीएम मीडिया से बातचीत कर सकेंगे. इसमें मीडियाकर्मियों के बैठने की जगह भी होगी. मुख्यमंत्री सचिवालय में सीएम के प्रधान सचिव से लेकर तमाम पदाधिकारियों के कार्यालय भी होंगे. पार्किंग की भी व्यवस्था होगी.

विदेशी मेहमानों के लिए भी कक्ष बनेगा

सीएम आवास में मुख्यमंत्री से मिलने आनेवाले विदेशी मेहमानों के लिए भी कक्ष बनेगा, जहां सीएम से उनकी मुलाकात होगी. बताया गया कि नया सीएम आवास अत्याधुनिक सुविधा और सुरक्षा से लैस होगा. इसमें सुरक्षाकर्मियों के लिए बैरक से लेकर आवासन तक की सुविधा होगी. सीएम के खास मेहमानों के ठहरने के लिए भी कमरे भी बनाये जायेंगे. बताया गया कि अगले वित्तीय वर्ष में आवास निर्माण के लिए टेंडर करके काम शुरू करा दिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand: पैसे की ताकत से बचा रहा बीरेंद्र राम, इंजीनियर को पकड़ने के लिए ED ने बनाया ये प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें