22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: रामगढ़ के रजरप्पा में शादी के 6 दिन बाद नवविवाहिता ने थामा प्रेमी का दामन

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ रहने की जतायी इच्छा, पति का छोड़ा साथ

दुलमी (धनेश्वर कुंदन) : एक नवविवाहिता ने शादी के छह दिन बाद ही अपने पति को छोड़ दिया और अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है. यह मामला शुक्रवार को रजरप्पा थाना में देखने को मिला. जानकारी के अनुसार, कुंदरु निवासी एक युवती का विवाह 14 मई को सीरु निवासी चुकेंद्र महतो के साथ हुआ था. विवाह होने के बाद युवती अपने ससुराल पहुंची, लेकिन नवविवाहिता ने उसी दिन से अपने पति के साथ रहने से इनकार कर प्रेमी कुंदरु निवासी कृष्णा केसरी के साथ रहने की जिद्द करने लगी. इसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हुई. इसके बाद यह मामला रजरप्पा थाना पहुंचा. जहां तीनों के परिजनों को थाना बुलाया गया. इस बीच परिजनों के सामने ही नवविवाहिता ने अपने पति के साथ न रहकर अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की. इस पर प्रेमी ने भी अपने प्रेमिका को अपनाने की बात कही. वहीं, नवविवाहिता के पति ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताया. इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर प्रेमी जोड़े को उनके परिजनों को सौंप दिया.

तिसरी में भालू ने भाई-बहन पर किया हमल

गिरिडीह (मृणाल सिन्हा) : गिरिडीह जिला अंतर्गत तिसरी थाना क्षेत्र के घसनी गांव में भालू ने भाई-बहन पर हमला कर दिया. इससे बहन की मौके पर मौत हो गयी, वहीं तीन भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान घसनी गांव निवासी बिसना टुडू की पुत्री 18 वर्षीय मुन्नी टुडू के रूप में की गयी. जबकि घायलों में मृतका मुन्नी देवी के तीन भाई शनिचर टुडू, राजू टुडू और करमा बास्के शामिल है. तीनों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मुखिया के विजय जुलूस में मारपीट से घायल वीरेंद्र की हुई मौत

हजारीबाग : चौपारण के पड़रिया पंचायत से नव निर्वाचित मुखिया पप्पू रजक के विजय जुलूस में मारपीट के दौरान घायल वीरेंद्र सिंह का इलाज के दौरान मौत हो गयी.

सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को सौंपा जवाब

रांची : अनगड़ा प्रखंड में 88 डिसमिल खनन पट्टा मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने भारत निर्वाचन आयोग को अपना जवाब सौंप दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अपने जवाब में सीएम श्री सोरेन ने खनन पट्टा मामले में झारखंड हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमे का हवाला देकर निर्वाचन आयोग से निर्णय का इंतजार करने का आग्रह किया है. बता दें कि इस मामले में निर्वाचन आयोग ने सीएम श्री सोरेन को जवाब देने के लिए अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की थी.

पूजा सिंघल की रिमांड अवधि 5 दिन और बढ़ी

रांची (अजय दयाल) : झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि 5 दिन और बढ़ी. इधर, सीए सुमन सिंह को जेल भेज दिया गया. आज इन्हें रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद ईडी कोर्ट में पेश किया गया था.

सड़क दुर्घटना में देवरी थाना के रेडियो ऑपरेटर की मौत, चार घायल

गिरिडीह (मृणाल कुमार) : गिरिडीह जिले के चतरो-गावां मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास शुक्रवार को हुए सड़क दुर्घटना में देवरी थाना के महिंद्रा कमांडर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में महिंद्रा कमांडर में सवार देवरी थाना में पदस्थापित रेडियो ऑपरेटर सुमन कुमार राय (28 वर्ष) ग्राम (ढेंगाडीह) की मौत हो गयी. देवरी थाना क्षेत्र के घोसे गांव के राजेश राम, नुरजन अंसारी, गरहाटांड़ के द्वारिका पासवान व बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी अजीत बास्के घायल हो गए.

ईडी कोर्ट में पेश हुईं पूजा सिंघल

रांची (राज कौशिक) : झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की रिमांड की अवधि आज पूरी हो रही है. इन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया गया. पूजा सिंघल को ईडी कोर्ट में पेश किया गया.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

रांची : सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों द्वारा शेल कंपनियों में निवेश और माइनिंग लीज मामले में झारखंड हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गयी है. आज इसकी सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना और न्यायाधीश हिमा कोहली की खंडपीठ के समक्ष झारखंड सरकार की ओर से एसएलपी दाखिल की गयी है, जिसमें वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और मुकुल रोहतगी की ओर से कहा गया कि ईडी पीड़ित पक्ष को बिना नोटिस जारी किये हाइकोर्ट में सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल कर रही है.

एनआईए की छापामारी

पिपरवार (जीतेंद्र राणा) : झारखंड में एनआईए की छापामारी जारी है. जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग मामले में एनआईए रेड कर रही है. पिपरवार में एक साथ छह स्थानों पर एनआईए छापामारी कर रही है.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें