11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: IAS पूजा सिंघल से करीब 9 घंटे हुई पूछताछ, ED ऑफिस से निकली बाहर

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

पूजा सिंघल से ED अधिकारियों ने की 9 घंटे तक पूछताछ

रांची (राजेश झा) : झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से प्रवर्तन निदेशालय ने करीब नौ घंटे तक पूछताछ की. पूजा सिंघल रात आठ बजे ईडी ऑफिस से बाहर निकली. मंगलवार की सुबह 11 बजे पूजा सिंघल अपने पति अभिषेक झा के साथ ईडी ऑफिस पहुंची थी. बता दें कि ईडी ने पूजा सिंघल से पूछताछ को लेकर नोटिस जारी किया था. इसी आलोक में मंगलवार की सुबह पूजा सिंघल ईडी ऑफिस पहुंची थी.

लातेहार में 8वीं बोर्ड में परीक्षा नहीं देने पर तनाव में आकर छात्रा ने काट ली नस

रांची (राजेश झा) : झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से प्रवर्तन निदेशालय ने करीब नौ घंटे तक पूछताछ की. पूजा सिंघल रात आठ बजे ईडी ऑफिस से बाहर निकली. मंगलवार की सुबह 11 बजे पूजा सिंघल अपने पति अभिषेक झा के साथ ईडी ऑफिस पहुंची थी. बता दें कि ईडी ने पूजा सिंघल से पूछताछ को लेकर नोटिस जारी किया था. इसी आलोक में मंगलवार की सुबह पूजा सिंघल ईडी ऑफिस पहुंची थी.

नामकुम में टमाटर लदा पिकअप वैन पलटा

लातेहार के धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बने परीक्षा केंद्र में मंगलवार को आठवीं की बोर्ड परीक्षा में 10 मिनट देर से पहुंचने पर वीक्षक का कार्य कर रही दूसरे स्कूल की टीचर ने उसे कक्षा में प्रवेश करने नहीं दिया. इस पर छात्रा तनाव में आकर हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक, 8वीं बोर्ड की परीक्षा पौने दस बजे शुरू होनी थी, लेकिन 9:55 बजे जब छात्रा स्कूल पहुंची, तो यहां मौजूद शिक्षिका ने उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया. छात्रा रोती हुई घर आयी और तनाव में आकर ब्लेड से अपना हाथ का नस काट लिया.

नाबालिग के साथ पुलिस कर्मी ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

हजारीबाग (शंकर प्रसाद) : हजारीबाग जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी अरविंद कुमार मेहता पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता की मां के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. आरोपी पुलिसकर्मी रामगढ़ जिला पुलिस बल में पदस्थापित है.

डेढ़ माह बाद कोडरमा में मिला कोरोना का एक मरीज

कोडरमा (विकास कुमार) : डेढ़ महीने बाद कोडरमा जिला में एक कोरोना का मरीज मिला है. डोमचांच प्रखंड के महथाडीह से 50 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है. फ्लू कॉर्नर के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि उक्त महिला को पिछले एक माह से बुखार था और निजी क्लिनिक में इलाजरत थी. सोमवार की देर रात स्थिति गंभीर होने पर उसके परिजन सदर अस्पताल लेकर आये. उस समय महिला के पेट और गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ और बुखार थी. महिला को डीसीएचसी में भर्ती किया गया. उसका ऑक्सीजन लेवल भी कम था. कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए ट्रूनेट से जांच की गई, तो वह कोरोना पॉजिटिव मिली. फिलहाल इस महिला का इलाज डीसीएचसी में चल रहा है. ऑक्सीजन लेवल में भी वृद्धि हुई है.

झारखंड हाईकोर्ट पहुंचा IAS पूजा सिंघल का मामल

रांची : IAS पूजा सिंघल मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की गयी है. अरुण दुबे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले की जांच CBI से कराने और प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. बता दें कि अरुण दुबे ने खूंटी के मनरेगा घोटाले की जांच की मांग करते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.

पूजा सिंघल से पूछताछ दोपहर साढ़े चार बजे के बाद भी जारी

रांची : झारखंड की सीनियर IAS अधिकारी पूजा सिंघल मंगलवार की सुबह रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंची. इनके साथ उनके पति अभिषेक झा भी थे. दोपहर साढ़े चार बजे के बाद भी पूजा सिंघल से ED अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अब सबकी निगाहें ED अधिकारियों की कार्रवाई पर टिकी है.

धनबाद के धोवाटांड में होटल महिला कर्मचारी की हत्या

धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवाटांड स्थित होटल रैम्सन में एक महिला कर्मचारी की हत्या हुई. महिला कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. महिला का शव छत के ऊपर बने एक कमरे में पाया गया है. महिला का नाम लक्खी देवी बताया या. होटल के एक कर्मी पर इस हत्या का आरोप लग रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

पूजा सिंघल से ईडी की पूछताछ

झारखंड की महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इनके साथ पति अभिषेक झा भी हैं. ईडी ने पूजा सिंघल को नोटिस देकर तलब किया था. इसी क्रम में वह आज रांची के ईडी ऑफिस में पति अभिषेक झा के साथ पहुंचीं.

गाड़ी पलटने से दो मजदूरों की मौत

रांची (कालीचरण साहू) : रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के कोयजम के पास अवैध कोयला लदा टर्बो पलटने से टर्बो में सवार चकमे निवासी मनु मुंडा और इचापीरी निवासी इस्ताक खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के निलंबन और मृतकों के परिजनों को मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

ईडी ऑफिस पहुंचीं पूजा सिंघल

रांची के ईडी ऑफिस में पूजा सिंघल पहुंच गयी हैं. इनके साथ पति अभिषेक झा भी हैं. आपको बता दें कि ईडी ने पूजा सिंघल को तलब किया था.

रांची के ईडी ऑफिस की बढ़ी सुरक्षा

रांची (राजेश कुमार) : रांची के ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाई गयी है. काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं. इस बीच सीए सुमन कुमार ईडी ऑफिस पहुंचे.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें